पुलवामा हमले के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया

प्रबुद्ध नगर (बलरामपुर): उतरौला तहसील के अन्तर्गत वि०ख० रेहरा बाजार के प्रबुद्ध नगर चौराहा ग्राम पंचायत नथईपुर कुवंर में पुलवामा हमले में शहीद हुए भारत के सपूतों को भाकियू जिलाध्यक्ष बलरामपुर द्वारा भावभीनी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया गया|

कृष्ण मुरारी” कृष्णा” भाकियू जिलाध्यक्ष बलरामपुर ने कहा कि जिस तरह से हमारे 40 जवानों पर कायरतापूर्ण तरीके से हमला किया गया वो बहुत ही निंदनीय है, जिला महासचिव दिलीप कुमार वर्मा ने शहीदों को याद करते हुए कहा कि शहीदों के खूं का असर देख लेना, मिटायेंगे जालिम का घर देख लेना* इस मौके पर भाकियू संगठन मंत्री जगदीश प्रसाद गौतम, काशीराम वर्मा, अशोक कुमार पाल, विकास श्रीवास्तव, हाजी निहाल अहमद खान, कमाल अहमद, राजकुमार बौद्ध, संतोष कुमार प्रजापति, जोखूराम वर्मा, वीरेंद्र कुमार भारती, रामप्रसाद, वैष्णो, प्रवीन कुमार, अनिल कुमार, चैतूराम यादव, छोटू वर्मा, राम प्रताप वर्मा, सुखराज यादव, बदलू भारती आदि समस्त लोग उपस्थित रहे|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button