पुलवामा शहीदों की याद में श्रद्धांजलि सभा एवं शांतिपूर्वक मार्च

सुल्तानपुर। 14 फरवरी को तिकोनिया पार्क में पुलवामा शहीदों की याद में शान्ति पूर्ण मार्च के साथ-साथ पुलवामा में शहीद अर्ध सैनिक बलों को पुरानी पेंशन से आच्छादित कराने के लिए अटेवा जिलाध्यक्ष अशोक सिंह गौरा के नेतृत्व में सुल्तानपुर जनपद के सभी ब्लाकों से अटेवा पदाधिकारी एंव शिक्षक साथियों के साथ विभिन्न विभागों के बहुत से साथियों के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। जिलाध्यक्ष जी ने सभी साथियों का परिचय कराते हुऐ कहा कि सरकारों को हमारी बात सुनना पडेगा बस सभी एक हो जाईये।

इसी बीच SRG सुनील सिंह जी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा कि समय थोडा कठिन है। लेकिन मुस्किल नहीं है। हम सब को एक जुट होकर लगना पडेगा। वहीं सर्वेश सिंह जी ने कहा कि हम लोगों के एक साथ होने से बहुत बल मिलेगा।

वहीं राजेश सिंह ने कहा कि एक देश में दो विधान नहीं चलेगा यदि कर्मचारियों को पुरानी पेंसन नहीं तो सांसद एंव विधायकों को भी पुरानी पेंशन नही इसी बीच मण्डल अटेवा पर्वेक्षक अभिनव सिंह जी का स्वागत हुआ तथा नार्दन रेलवे मेन्स युनियन के अध्यक्ष अनिल कुमार श्रीवास्तव जी ने कहा कि एक दिन केवल सभी भारत के कर्मचारी अपने कार्यो से विरक्त हो जाईये। उस दिन पुरानी पेन्शन बहाल हो जायेगी।

वही फार्माशिस्ट संघ के जिलाध्यक्ष केके तिवारी ने कहा कि हम सभी को मिलकर संघर्ष करना होगा पेन्शन अवश्य बहाल होगी।

इस अवसर पर अटेवा संरक्षक व्रीजेन्द त्रिपाठी, नव नियुक्त शिक्षकों के मण्डलीय अध्यक्ष शमीम अहमद , नार्दन रेलवे मेन्स युनियन के महमंत्री,जिला मीडिया प्रभारी मनोज सिंह प्रभाकर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अटेवा सुरेन्द कुमार मौर्य, प्राथमिक शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी रणवीर सिंह, SRG जगन्नाथ रावत जी, अब्दुल कादिर जी, अटेवा कादीपुर ब्लाक अध्यक्ष अरूण सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी कादीपुर आर्टिस्ट चन्द्रपाल राजभर, अटेवा मंत्री कादीपुर राहुल मिश्रा, मधुकर पटेल, अनिल सिंह ब्लाक अध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक संघ कादीपुर,ओम प्रकाश, पीयुष कुमार, बृजेश पासवान, राकेश चौधरी, अशोक कुमार, लालचन्द, विनोद कुमार, सन्तोष यादव, वेद प्रकाश आदि विभिन्न कर्मचारी उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button