पुरानी पेंशन बहाल किए जाने एवं निजी करण के विरोध के में अटेवा ने सौंपा ज्ञापन

राज्य

सुलतानपुर। 27 फरवरी को अटेवा ऑल टीचर एण्ड एम्पलाई वेलफेयर एसोसिएशन ने पुरानी पेंशन बहाली हेतु विधायक राजेश गौतम को सौंपा।

ज्ञापन में अटेवा अध्यक्ष कादीपुर अरून सिंह ने कहा कि भारत सरकार की नौकरियों में 1 जनवरी 2004 से तथा उत्तर प्रदेश सरकार की नौकरियों में 1 अप्रैल 2005 से पुरानी पेंशन व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है।

इसके स्थान पर नई पेंशन प्रणाली लागू कर दी गई है। नई पेंशन प्रणाली शेयर बाजार आधारित जोखिमों के आधीन पूर्णतया लाभकारी व्यवस्था है।

शिक्षकों, कर्मचारियों, अधिकारियों में भारी आक्रोश है। पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली को लेकर शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी अटेवा NMOPS के बैनर तले प्रदेश एवं देश के विभिन्न राज्यों में आंदोलनरत हैं। इस व्यवस्था से देश भर के लगभग 70लाख x5=3करोड 50 लाख एवं प्रदेश के14लाखx5=70लाख लोग सीधे प्रभावित हो रहे हैं।

इसी के साथ भारत सरकार द्वारा विभिन्न सरकारी उपक्रमों का तेजी से निजी करण किया जा रहा है जिससे लाखों लाख लोग सरकारी नौकरियों से वंचित हो रहे हैं। ठेका प्रणाली पर कार्य लिए जाने के कारण देशभर के कर्मचारियों का शोषण बढ़ गया है।

साथ-साथ में विधानसभा एवं विभिन्न मंचों पर मांग उठाने की अपील किए इस अवसर पर अटेवा अध्यक्ष कादीपुर अरुण सिंह,अटेवा सोशल मीडिया प्रभारी आर्टिस्ट चंद्रपाल राजभर, पीयूष कुमार, अटेवा महामंत्री कादीपुर राहुल मिश्रा,अटेवा अध्यक्ष अखंडनगर राजेश पांडे, रामद्रीश राजभर, मधुकर पटेल, विकास कुमार, श्याम नारायण मिश्र आदि लोग उपस्थित रहे।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments