पीपुल्स पब्लिशिंग हाउस का पटना में आउटलेट खुला

राज्य

पटना। पीपुल्स पब्लिशिंग हाउस प्रा. लिमिटेड, नई दिल्ली की फ्रेंचाइजी लेकर नव चेतन समिति ने जनशक्ति बुक्स आउटलेट जनशक्ति भवन परिसर में खोला, जिसका उदघाटन फीता काटकर प्रकाशन के निदेशक मंडल के सदस्य एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अतुल कुमार अनजान ने किया।

उदघाटन अवसर पर पटना शहर के विविध प्रबुद्ध तबकों के सैकडों लोगों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर विधान पार्षद एवं शिक्षक नेता केदारनाथ पाण्डेय की अध्यक्षता में एक सभा हुई। जिसमें नवचेतन समिति के सचिव रामनरेश पाण्डेय जो भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव है, राजधानी पटना में समाजवादी, प्रगतिशील, जनवादी एवं कम्युनिस्ट साहित्य को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खोले गये उक्त पुस्तक केन्द्र की आवश्यकता को देखते हुए नच वेतन समिति की पहल का ब्योरा प्रस्तुत किया।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि अतुल कुमार अनजान ने पीपुल्स पब्लिशिंग हाउस के गौरवशाली इतिहास और उसके योगदान की चचा्र की और कहा कि यह पटना बुक्स हाउटलेट समाजवादी कम्युनिस्ट साहित्य के साथ—साथ सामाजिक सरोकारों से जुडी विविध धाराओं की पुस्तकें इतिहास, दर्शन, राजनीति, अर्थशास्त्र, कथा साहित्य सब कुछ उपलब्ध होगा।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments