पीएम मोदी और गृहमंत्री चमोली की घटना पर दुख जताया

नई दिल्ली। उत्तराखंड के चमोली में रविवार को ग्लेशियर टूटने की घटना पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बात कर पूरी घटना की जानकारी ली। राहत एवं बचाव कार्य के बारे में जाना। उत्तराखंड में ग्लेशियर का हादसा जब हुआ उस समय प्रधानमंत्री को असम दौरे पर थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट ​किया कि उत्तराखंड के चमोली हुई इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के स्थिति की हम लगातार निगरानी कर रहे हैं। उत्तराखंड के साथ खड़े है और हर तरह की सुरक्षा के लिए जरूरी निर्देश दिये जा रहे हैं। इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों से लगातार बात करते हुए एनडीआरएफ की तैनाती और राहत एवं बचाव कार्यों का अपडेट जानकारी ले रहे हैं।

वहीं, गृहमंत्री अमित शाह ने भी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बात उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा के बारे में बात की। गृहमंत्री ने डीजी आईटीबीपी, डीजी एनडीआरएफ से भी बात की। जानकारी के अनुसार सभी सम्बंधित अधिकारी वहां फसे लोगों को सुरक्षित करने में युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं। एनडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य के लिए घटना स्थल के लिए रवाना हो गयी है।

Related Articles

Back to top button