पीएनबी मेटलाइफ #BaatonMeinMatAana कैंपेन के जरिए फर्जी कॉल्स के बारे में जागरूक किया
नई दिल्ली। पिछले कुछ वर्षों में देश में भारी डिजिटल बदलाव हुआ है। आज, अपने डिवाइस पर महज एक क्लिक और टैप के जरिए सभी वित्तीय गतिविधि की जा सकती है। हालांकि, इसका दूसरा पक्ष है – साइबर अपराध, जो महामारी के दौरान तेजी से बढ़ा है।
एनसीआरबी के क्राइम इन इंडिया रिपोर्ट 2019 के मुताबिक, देश में हुए धोखाधड़ी के मामलों में साइबर अपराध के मामलों की संख्या आधे से भी अधिक है। इनमें से अधिकांश धोखाधड़ी वित्तीय है। बीमा क्षेत्र भी धोखाधड़ी के इन मामलों से अछूता नहीं रहा है। धोखेबाजों द्वारा अक्सर स्वयं को विनियामक या बीमा कंपनी के कार्यालय का बताकर ग्राहकों को झांसा में लेने की कोशिश की जाती है और भोले-भाले ग्राहक इन गतिविधियों के शिकार हो जाते हैं। भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) ने भी विभिन्न मीडिया रिलीजेज के जरिए जागरूकता फैला करके ग्राहकों के हितों की रक्षा हेतु अनेक कदम उठाये हैं। इस गंभीर मामले के बारे में लोगों को और अधिक सतर्क करने के उद्देश्य से, पीएनबी मेटलाइफ ने ग्राहक जागरूकता अभियान #BaatonMeinMatAana शुरू किया है।
इस एकीकृत अभियान के साथ, पीएनबी मेटलाइफ का उद्देश्य उपभोक्ताओं को खुद को तेजी से प्रचलित वित्तीय साइबर अपराध से बचाना है। यह अभियान, टीवी, सोशल मीडिया, ईमेल और अन्य डिजिटल मीडिया पर चलाया जायेगा, जिसमें तीन भागों में वीडियो सीरीज है। क्राइम एंथोलाजी सीरीज के जाने-माने होस्ट, अनूप सोनी इन सीरीज में दिखाई देंगे। वो अपने अंदाज और तंज में फर्जी इंश्योरेंस कॉल के शिकार होने से बचने के लिए अपील करेंगे। इन वीडियोज के जरिए उपयोगकर्ताओं को ऐसे नकली कॉलर्स से सावधान रहने के लिए कहा गया है जो ब्याज-मुक्त लोन या अन्य विशेष लाभों का लालच देकर उपभोक्ताओं को अपने धोखे के जाल में फंसाने की कोशिश करते हैं।