पीआरवी व टैक्टर की भिड़ंत में दो पुलिसकर्मी घायल
औरंगाबाद। औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव चरौरा मुस्तफाबाद स्थित रजवाहे पर 112 पुलिस की पीआरवी 2103 जीप और टैक्टर की आमने-सामने की भिड़ंत होने से पीआरवी सवार दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।
सूचना पर पहुंचे औरंगाबाद थाना प्रभारी रामसेन सिंह ने घायल दोनो पुलिसकर्मियों लखावटी स्थित सीएचसी में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिये रैफर कर दिया।
हादसा घना कोहरा होने के कारण हुआ है।बता दें कि थाना क्षेत्र के गांव बरारी से बीती रात एक पशु के चोरी होने की सूचना डायल 112 पर सुबह करीब 9 बजे किसी ग्रामीण ने दी थी। सूचना पाकर पीआरवी 2103 चरौरा मुस्तफाबाद के रजवाहे से भावसी होते हुए बरारी जा रही थी। रास्ते मे रजवाहे पर कोहरा होने के कारण पीआरवी और टैक्टर की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गयी।
जिसमे पीआरवी सवार सिपाही अमित ढाका और तरुण चौधरी घायल हो गए। जबकि पीआरवी छतिग्रस्त हो गयी। सूचना पर इंस्पेक्टर औरंगाबाद रामसेन सिंह मौके पर पहुँचे और घायल सिपाहियों को सीएचसी लखावटी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने दोनो सिपाहियों को जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया। इंस्पेक्टर रामसेन सिंह ने बताया कि दोनों सिपाहियों की हालात खतरे से बाहर है।