पार्षद की शिकायत पर नगर निगम ने हटाया अतिक्रमण
साहिबाबाद सवांददाता
पार्षद की शिकायत पर कार्यवाई करते हुये मंगलवार को नगर निगम की टीम ने लाजपतनगर में ग्रीन बेल्ट पर हुआ अतिक्रमण हटवाया।
वार्ड 85 लाजपतनगर के पार्षद विनोद शर्मा ने शिकायत की थी कि शनि चौक से लेकर मेन मार्किट तक ग्रीन बेल्ट पर अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण किया हुआ है।पार्षद द्वारा शिकायत किये जाने पर जोनल प्रभारी एसके गौतम, सेनेटरी इंस्पेक्टर संजीव चौधरी, राजेश, कयामुद्दीन,शालिनी त्रिपाठी और नगर निगम के परिवर्तन दल ने मंगलवार को शनि चौक से लेकर मेन मार्किट लाजपतनगर तक ग्रीन बेल्ट पर हुये अतिक्रमण को हटवाया तथा अतिक्रमणकारियों और जुर्माना भी लगाया।