पार्क की दुर्दशा के खिलाफ प्रदर्शन
साहिबाबाद/सवांददाता।कड़कड़ गांव के लोगों ने छोटा पार्क की दुर्दशा और गलियों के टूटे फ़ूटे होने के खिलाफ प्रदर्शन कर नगर निगम से पाक और गलियों की हालत सुधारने की मांग की सामाजिक कार्यकर्ता और उन तोमर ने बताया कि कड़कड़ गांव के छोटे पार्क की हालत खराब है और गांव की 15 गलियों के खड़ंजे टूटे फ़ूटे हैं।

लेकिन इस ओर नगर निगम गाजियाबाद ध्यान नहीं दे रहा। बार-बार की शिकायत के बावजूद नगर निगम गाजियाबाद पार्क की दशा सुधारने के लिए और गलियों के खड़ंजे को बनाने के लिए ध्यान नहीं दे रहा। आज के प्रदर्शन में फतन राघव,अरुण तोमर, कदम सिंह राघव,सुरेश सोम, दिनेश वर्मा तथा विमल साहा आदि ने भाग लिया।