परिवार नियोजन शिविर का आयोजन
अमित पाठक (बहराइच)। परिवार कल्याण राष्ट्रीय कार्यक्रम में पुरुषों की भागीदारी बढ़ाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से पुरुष नसबंदी नियत सेवा दिवस का आयोजन किया गया।
नोडल परिवार कल्याण बहराइच एसीएमएओ डॉ. योगिता जैन ने बताया कि सीएचसी पयागपुर पर 4 पुरुष नसबंदी बिना चीरा एवं टांके (एनएसवी) विधि द्वारा मण्डल के अपर निदेशक स्वास्थ्य वरिष्ठ सर्जन डॉ आनन्द ओझा के द्वारा सेवा प्रदान की गई।
बाद में उनको एक घंटे बाद छुट्टी दे दी गई। पुरुष नसबंदी पर 3 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि और प्रेरक को 400 की राशि बैंक खाते में भेजी गई।
बीपीएम पयागपुर अनुपम शुक्ल ने बताया की सीएचसी पर सोमवार को सर्जन डॉ पंकज श्रीवास्तव के द्वारा 26 महिला नसबंदी की सुविधा लाभार्थियों को प्रदान की गई।
उन्होंने बताया की लाभार्थी को 2000 और प्रेरक 300 रुपये प्रोत्साहन राशि उनके खाते में हस्तांतरित की जायगी।
अधीक्षक सीएचसी पयागपुर डॉ मृत्युंजय पाठक ने बताया की परिवार नियोजन के विभिन्न उपलब्ध साधन स्थायी व अस्थायी सुविधाओं का लाभ उठाने हेतु लाभार्थी आशा व एएनएम से अथवा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर सम्पर्क या पंजीयन करा सकते है।
इस दौरान सीएचसी पर परिवार नियोजन विशेषज्ञ आरबी यादव ने बताया कि पुरुष नसबन्दी में कुल 7 लाभार्थियों को सेवा प्रदान कर सीएचसी पयागपुर वर्तमान में जनपद में प्रथम पायदान पर है।
इस दौरान रमेश चन्द्र बीसीपीएम धर्मेंद्र मिश्रा मनीष द्विवेदी बीटीओ अरविंद सिंह सहित एएनएम आशा संगिनी व आशा उपस्थित रही।