पद प्राप्त पदाधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित

राज्य

डीडीयू नगर। परिवर्तन सेवा समिति की ओर से कैलाशपुरी स्थित नगर के एक लान में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के तत्वावधान में जनपद के पद प्राप्त पदाधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जो देर शाम तक चला।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के द्वारा चंदौली अध्यक्ष चंद्रेश्वर जायसवाल को प्रदेश मंत्री,राजकुमार जायसवाल को प्रदेश संगठन मंत्री, लक्ष्मीकांत अग्रहरि जिलाध्यक्ष एवं राकेश मोदनवाल को जिला महामंत्री बनाने पर माल्यार्पण, पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

स्वागत समारोह में अतिथि के रूप में समिति के संरक्षक रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य, कैलाश किशोर पोद्दार, व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष मंसूर आलम एवं गुरुवर मनीष जी उपस्थित रहे।

वक्ताओं ने कहा कि हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास हैं कि दायित्व प्राप्त उक्त पदाधिकारी अपने जिम्मेदारी, ईमानदारी और निष्ठा से निर्वहन करेंगे।

अवसर पर चंद्रेश्वर जायसवाल ने कहा कि जो सम्मान और इज्जत समिति की ओर से मुझे और अन्य पदाधिकारियों को प्राप्त हुआ हैं, उसके लिए मै हमेशा समिति का आभारी रहूँगा।

इस कार्यक्रम के उपरांत मुझे समाज और व्यापारी भाइयों के हितो के लिये 24 घंटे तत्पर रहकर कार्य करने हेतु और भी ऊर्जा प्राप्त हुई हैं।

कार्यक्रम का संचालन समिति के महासचिव प्रभाकर सिंह व नगर सचिव एस फाजिल, स्वागत जिलाध्यक्षा नेहा मल्होत्रा एवं धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष डिंपल सिंह ने किया।

इस मौके पर उपाध्यक्ष शादाब आलम,शैलेंद्र गुप्ता, गुरदीप सिंह,खालिद वकार आबिद,शशिकांत पुष्कर, शशिकांत जायसवाल, दिलीप जायसवाल, संजीव जायसवाल, रोहितास पाल, हिमांशु अग्रवाल, देशदीप मित्तल, अखिलेन्द्र सिंह, संजय जायसवाल, रोहित बौद्ध, हर्षित शर्मा, विष्णुकांत जायसवाल, रीना यादव, अनिता कुशवाहा समेत समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments