पत्रकार के रिहाई को लेकर पत्रकार संगठनों का प्रदर्शन

नई दिल्ली। सिंधु बाॅर्डर पर किसान आंदोलन को कवर कर रहे स्वतंत्र पत्रकार मनदीप पुनिया के गिरफ्तारी को लेकर कई पत्रकार संगठन दिल्ली पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रेस संगठनों ने एक साझा बयान जारी कहा है कि गिरफ्तार पत्रकार महेन्द्र सिंह को तो बाद में पुलिस ने रिहा कर दिया है लेकिन ‘द कारवां’ से जुड़े पत्रकार मनदीप पुनिया अभी भी पुलिस कस्टडी में हैं। इंडियन वुमंस प्रेस कोर, प्रेस क्लब आफ इंडिया और प्रेस एसोसिएशन ने पत्रकार की गिरफ्तारी की घोर निंदा की और उनके रिहाई की मांग की।

पत्रकार संगठनों ने आरोप लगाया कि सरकार की कार्रवाई पर प्रेस की स्वतंत्रता पर एक हमला का हिस्सा है। ताकि प्रेस को स्वतंत्र रूप से काम करने से रोका जा सके। इस तरह की कार्रवाई प्रेस की स्वतंत्रता के अधिकार के साथ हस्तक्षेप करता है।

इधर, पत्रकार मनदीप पुनिया की गिरफ्तारी का कुछ राजनीतिक संगठनों ने भी विरोध किया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर सरकार पर तंज करते हुए लिखा है कि सरकार सच से डरती है इसलिए सच्चे पत्रकारों को गिरफ्तार कर रही है।
पत्रकार मनदीप पुनिया की रिहाई की मांग को लेकर 31 जनवरी को प्रदर्शन और प्रेस क्लब तक शांतिपूर्ण मार्च में वरिष्ठ टीवी पत्रकार अजीत अंजुम, जितेंद्र कुमार, अभिषेक श्रीवास्तव, शीतल पी. सिंह, पंकज श्रीवास्तव, रंगनाथ सिंह, आकाश बाबुल, अतुल चैरसिया, बसंत कुमार आदि थे।

Related Articles

Back to top button