पटेल संस्थान सभागार में श्रद्धा पूर्वक मनाई गई कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती
संवाददाता / गोंडा। जिला मुख्यालय पर अपना दल एस संगठन के द्वारा स्वतंत्रता सेनानी, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती सरदार पटेल संस्थान के सभागार में श्रद्धा पूर्वक मनाई गई।
मुख्य अतिथि .अभिमन्यु पटेल राष्ट्रीय सचिव युवा मंच व सदस्य जिला पंचायत ने कर्पूरी ठाकुर जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कर्पूरी ठाकुर जी का पूरा जीवन अत्यन्त संघर्ष व सादगी पूर्ण रहा। उन्होंने राजनीतिक सफलता के शीर्ष पर पहुंच कर भी अपने जीवन में नैतिक मूल्यों को बनाए रखते हुए सामाजिक समरसता को स्थापित करने का प्रयास किया।इस जिलाध्यक्ष राकेश वर्मा ने नाई समाज के 11 वरिष्ठ नागरिकों को फूल माला से स्वागत करते हुए कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा भेंट करके सम्मानित किया।