न्यूबर्ग डायग्नोस्टिक्स ने एम.एस. धोनी के साथ साझेदारी की
नई दिल्ली: भारत की चौथी सबसे बड़ी डायग्नोस्टिक्स लैब चेन, न्यूबर्ग डायग्नोस्टिक्स ने सेहत और तंदुरुस्ती से संबंधित अपने नए कैंपेन के बारे में लोगों के बीच जागरूकता फैलाने, तथा देश के हर नागरिक को बेहतर एवं किफायती स्वास्थ्य-सेवाओं के साथ सशक्त बनाने की दिशा में अपने प्रयासों से अवगत कराने के लिए, आज क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ी, एम.एस. धोनी के साथ साझेदारी की घोषणा की है।
इस अवसर पर डॉ. जी.एस.के. वेलू, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, न्यूबर्ग डायग्नोस्टिक्स (Dr. GSK Velu, Chairman and Managing Director, Neuberg Diagnostics) ने कहा, “विकास को लेकर हमारी सोच एम.एस. धोनी से पूरी तरह मेल खाती है, और इस लिहाज से हमारे विकास के वर्षों के दौरान यह साझेदारी एकदम उपयुक्त है। हम इस गठबंधन को लेकर बेहद उत्साहित हैं, और अपने प्रचारक एवं ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर के रूप में उनका साथ मिलना हमारे लिए बड़े सम्मान की बात है।
हम बड़े पैमाने पर अपनी डायग्नोस्टिक सेवाओं को देश भर में लोगों तक पहुंचाने, तथा देश के हर नागरिक को बेहतर एवं किफायती स्वास्थ्य-सेवाओं के साथ सशक्त बनाने की दिशा में अपने प्रयासों से अवगत कराने के लिए उत्सुक हैं। इसके अलावा, अच्छी सेहत और फिटनेस को बरकरार रखने के प्रति धोनी का संकल्प भी हमारे मिशन के अनुरूप है, जो लोगों को इस बार की याद दिलाएगा कि लोगों को अपनी सेहत को सबसे ज्यादा प्राथमिकता देनी चाहिए। धोनी के सहयोग से हमें लोगों को अपनी प्रतिबद्धता और सेवाओं के बारे में अधिक प्रभावी ढंग से अवगत कराने में सहायता मिलेगी।”

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व-कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान, एम.एस. धोनी (MS Dhoni, Former India Skipper and Captain of Chennai Super Kings) ने कहा, “न्यूबर्ग के नेतृत्वकर्ता देशभर में किफायती दरों पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं, और सही मायने में उनकी यही बात मुझे प्रभावित करती है। इस शानदार टीम और उनके विभिन्न कार्यक्रमों से जुड़कर मुझे काफी खुशी हो रही है, जिनका उद्देश्य लोगों को बेहतर गुणवत्ता वाले और किफायती स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। कोविड-19 महामारी के दौरान, उन्होंने हर आयु वर्ग के लोगों के बीच सेहत व तंदुरुस्ती के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए अभियान चलाया है। व्यक्तिगत तौर पर, मेरा मानना है कि इस तरह के प्रयास बेहद महत्वपूर्ण हैं और उनका समर्थन किया जाना चाहिए।”
कंपनी के दायरे के विस्तार के साथ-साथ जबरदस्त प्रगति भी नजर आ रही है। स्थापना के चार वर्षों के भीतर, कंपनी ने तीन महाद्वीपों में अपनी उपस्थिति दर्ज की है तथा वित्त-वर्ष21 के दौरान कंपनी का राजस्व 800 करोड़ रुपये था। दुनिया भर में मौजूद 200 से ज्यादा प्रयोगशालाओं और 3000 कलेक्शन सेंटर्स के साथ-साथ कंपनी ने बिल्कुल अलग प्रस्तावों के बल पर, वित्त-वर्ष22 में अपने राजस्व को 1000 करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।
एम.एस. धोनी यूएई, दक्षिण अफ्रीका और यूएसए के अपने वैश्विक बाजारों में भी ब्रांड की छवि को निखारने में मददगार होंगे।