नॉर्थ कैप यूनिवर्सिटी गुरुग्राम का कैनवस से करार, इंस्ट्रक्शन लर्निंग प्लेटफॉर्म का हिस्सा है कैनवस
गुरुग्राम : कैनवस इंस्ट्रक्चर के निर्माताओं ने आज देश के अग्रणी विश्वविद्यालयों में से एक द नॉर्थकैप यूनिवर्सिटी (एनसीयू) से करार की घोषणा की। नाॅर्थ कैप को विश्वस्तरीय शिक्षा देने का 25 वर्षों का अनुभव है। कैनवस इंस्ट्रक्चर लर्निंग प्लेटफॉर्म का हिस्सा है जो पूरी दुनिया के 30 मिलियन से अधिक शिक्षकों और शिक्षार्थियों को सहयोग देता है।
एनसीयू भारत के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) गुरुग्राम में अवस्थित है और शैक्षिक उत्कृष्टता, व्यापक डिग्री कोर्सों और सामयिक शोध कार्यक्रमों के लिए ख्याति प्राप्त है। तेजी से डिजिटल होते नए युग में एनसीयू ऐसे तकनीकी इनोवेशन को अपनाने के लिए प्रतिबद्ध है जो ई-लर्निंग के बेजोड़ साधन प्रदान करते हैं। नए करार से एनसीयू को डिजिटल परिवर्तन और मिश्रित शिक्षा पद्धति की प्रतिबद्धता पूरी करने में मदद मिलेगी।
इस करार से एनसीयू को डिग्री प्रोग्राम निरंतर जारी रखने में मदद मिलेगी जिसके तहत शैक्षिक गुणवत्ता से समझौता किए बिना बेहतर वर्चुअल अनुभव दिया जाएगा। वर्तमान में पूरी दुनिया के 6,000 से अधिक संस्थान कैनवस का उपयोग करते हैं। अमेरिका का हर एक आइवी लीग स्कूल इसका उपयोग करता है और इसकी गिनती दुनिया के सबसे व्यापक शिक्षा समुदायों में होती है। यह प्लैटफाॅर्म खुलापन के साथ विस्तार योग्य लर्निंग इकोसिस्टम देता है ताकि विश्वविद्यालय हर संस्थान की निजी चुनौतियों को दूर करने के लक्ष्य से डिजिटल लर्निंग का माहौल बनाए। कैनवस पढ़ाने की प्रक्रिया को सरल बनाता है, सीखने की क्षमता बढ़ाता है और पारंपरिक शिक्षा तकनीकों को आधार देने और विकसित करने की असुविधा दूर करता है। इस दूरगामी करार का लाभ देनों पक्षों को होगा। एक ओर कैनवस की दुनिया में पहंुच बढ़ेगी और इसके विद्यार्थियों का आधार बड़ा होगा तो दूसरी ओर एनसीयू के हाइब्रिड प्रोग्राम के प्रसारण का अबाध अनुभव होगा।
इंस्ट्रक्शन एपीएसी के महाप्रबंधक क्रिस्टोफर ब्रैडमैन ने करार की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘कैनवस शिक्षण प्रक्रिया को सरल करने के लिए बना है ताकि शिक्षक सीखने की बेहतर प्रक्रियाओं में विद्यार्थियों की दिलचस्पी बनाए रखने पर अधिक समय दें। हम एनसीयू से करार और पूरे भारत में शिक्षकों, विद्यार्थियों और प्रशासकों के सीखने के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए उत्साहित हैं।’’
एनसीयू ने कई खूबियों को लेकर कैनवस को चुना है जैसे साल के 365 दिन 24/7 तकनीकी सहायता, कैनवस स्टूडियो वीडियो प्लेटफॉर्म, गूगल ड्राइव से एकीकरण, खास तौर से नियुक्त ग्राहक सफलता प्रबंधक और कैनवस सहयोग टूल। कैनवस से मिश्रित शिक्षा पद्धति आसान, लचीला, प्रभावी, अनुकूल होती है और इससे शैक्षिक प्रक्रिया समृद्ध होती है।
कैनवस से करार के बाद एनसीयू अपने सभी कोर्स और विषयों की पढ़ाई केवल एक लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम से सुलभ कर देगी। यहां तक कि विदेशों के अपने सहयोगी विश्वविद्यालयों के लिए भी यह सुविधा देगी। इस बारे में द नॉर्थकैप यूनिवर्सिटी के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि इससे वैश्विक पहंुच के साथ भविष्य पर केंद्रित शिक्षा व्यवस्था कायम करने का हमारा लक्ष्य पूरा होगा। विद्यार्थी अपने लिए सुरक्षित किसी स्थान से इसका लाभ लेंगे।
दोनों संस्थानों के इस करार से शिक्षा सामग्रियों का आदान-प्रदान आसान होगा, नई शिक्षा पद्धतियां, कोर्स की संशोधित संरचना लागू करना सुलभ होगा और एक स्मार्ट कैम्पस बनाने के लिए आवश्यक निवेश बढ़ेगा। साथ ही, पूरी दुनिया में लर्निंग, इनोवेशन और शैक्षिक उत्कृष्टता के लिए मशहूर नॉर्थकैप यूनिवर्सिटी के वर्चुअल कोर्स की गुणवत्ता और बढ़ेगी।