निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन

संवाददाता/बलरामपुर। सदर विकास खंड के श्रीनगर जुवाथान पर जुवा समयथान पर कांग्रेस पार्टी के जिला महासचिव विनय कुमार मिश्रा के द्वारा निशुल्क नेत्र कैंप का किया गया।

आयोजन के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मंगल देव सिंह थे, पूर्व सांसद चंद्रभाल मणी तिवारी तथा विशिष्ट अतिथि, पूर्व विधायक बलरामपुर सदर धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू भैया कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अनुज कुमार सिंह के द्वारा फीता काटकर निशुल्क नेत्र कैंप उद्घाटन किया। क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने अपनी आंखों का निशुल्क जांच करवा कर लाभ उठाया।

इसी क्रम में पूर्व विधायक मंगल देव सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी पार्टी के सदस्यों के द्वारा आगे भी ऐसे कैंप लगवाए जातें रहेंगे। कांग्रेस पार्टी के जिला महासचिव विनय कुमार मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि निशुल्क नेत्र कैंप से सैकड़ों ग्रामीणों को लाभ हुआ है।

आपको बताते चलें की निशुल्क नेत्र कैंप में डॉ अरुण कुमार पाठक एमबीबीएस एम एस नेत्र रोग विशेषज्ञ सर्जन अयोध्या आई हॉस्पिटल तथा देव आई हॉस्पिटल के डॉक्टर के द्वारा ग्रामीणों का परीक्षण कर निशुल्क दवाएं वितरित किया गया। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी अमेरिका प्रसाद कुरील, मोहम्मद जमील, हफीजुल्लाह सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button