निशुल्क ड्रेस वितरण किया गया
संवाददाता/गोंडा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित कौशल विकास योजना के अंतर्गत तीन दिवसीय आरपीएल प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मनकापुर बस स्टॉप फैजाबाद रोड गोण्डा पर संचालित कौशल विकास मिशन सेन्टर पर स्विंग मशीन ऑपरेटर में प्रशिक्षण ले रहे 50 प्रशिक्षणार्थियों को निशुल्क ड्रेस वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सैयद फैसल शाह द्वारा ड्रेस व मास्क वितरण किया गया। संस्था प्रमुख फैज रजा सिद्दीकी ने बताया कि इस योजना का लाभ ऐसे हुनरमंदो के लिए है जिनको सिलाई एवं कढ़ाई की जानकारी तो है।
परंतु कोई प्रमाण पत्र ना होने की वजह से उन्हें किसी अच्छी फैक्ट्री में नौकरी नहीं मिल पाती अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए लोन आदि की भी व्यवस्था नहीं हो पाती ऐसे हुनरमंदो के लिए यह योजना बहुत ही लाभदायक है।
तीन दिवसीय कार्यक्रम पूर्ण होने पर सभी परीक्षार्थियों की लिखित परीक्षा होने के बाद भारत सरकार द्वारा प्रमाण पत्र सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रदान किया जाएगा इस प्रमाण पत्र की मदद से लाभार्थी किसी अच्छी कंपनी या फैक्ट्री में नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है या अपने व्यवसाय या दुकान में आधुनिक मशीन लगाने के लिए लोन अप्लाई कर सकता है।
मुख्य अतिथि फैसल शाह ने सभी परीक्षार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में ट्रेनर योगेश प्रताप यादव, शमामा फैनाज़, गुलफिशां बारी, संतोष कश्यप, सतीश आदि का योगदान रहा।