नियो ने नियोएक्स शुरू करने के लिए इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ की साझेदारी
नई दिल्ली। भारत की अग्रसर प्रीमियर बैंकिंग फिनटेक ने इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक और वीज़ा के साथ साझेदारी करते हुए नियोएक्स यह आधुनिकतम मोबाइल बैंकिंग सुविधा मिलेनियल्स अर्थात आज की युवा पीढ़ी के लिए शुरू करने की घोषणा की है।
2021 के आखिर तक 20 लाख ग्राहकों को इस सेवा में शामिल करने का कंपनी का लक्ष्य है। इस सेवा को शुरू करने से पहले नियो ने पूरे देश भर में एक सर्वेक्षण किया था।
देश के महानगरों और अन्य शहरों में रहने वाले 8000 मिलेनियल्स को इसमें शामिल किया गया था।
कोविड-19 महामारी के बाद मिलेनियल्स की बैंकिंग ज़रूरतें क्या हैं वह इस सर्वेक्षण से समझा गया।
इस अध्ययन से पता चला कि 70% भारतीय मिलेनियल्स का झुकाव डिजिटल बैंकिंग की तरफ है और इसका प्रमुख कारण इसमें ग्राहकों को दी जाने वाली सुविधाजनक सेवाएं है।
रोचक बात यह है कि इसमें से 55% लोगों ने बताया कि रिवार्ड्स और ऑफर्स के लिए वह अपनी बैंक बदल सकते हैं और 45% लोग ज़्यादा ब्याज दर के लिए बैंक बदल सकते हैं।
इन सभी ज़रूरतों और इच्छाओं को समझते हुए, उन्हें पूरा करने के लिए नियोएक्स में इस उद्योग क्षेत्र की सर्वोत्तम ‘007 बैंकिंग’ विशेषताओं को शामिल कर दिया गया है।
म्युच्युअल फंड्स में निवेश पर 0% कमीशन, खाते के मेंटेनेंस का शुल्क 0 और खाते में शेष राशि पर 7% तक ब्याज यह इसकी विशेषताएं हैं।
नियो के सह-संस्थापक और सीईओ श्री विनय बागरी ने बताया, “भारत का अग्रसर डिजिटल बैंकिंग फिनटेक स्टार्टअप होने के नाते ग्राहकों को ज़्यादा से ज़्यादा सुविधाएं और समृद्ध अनुभव उपलब्ध कराने पर हम ध्यान केंद्रित करते हैं।