नियोग्रोथ ने अंजिंक्य रहाणे को बनाया ब्रांड एंबेसडर

नई दिल्ली: नियोग्रोथ क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड, जो भारत में एसएमई को ऋण मुहैया कराने में अग्रणी है, ने आज घोषणा की कि कंपनी ने भारतीय क्रिकेट टेस्‍ट टीम के उप-कप्‍तान, अजिंक्‍य रहाणे को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है।

नियोग्रोथ के साथ जुड़कर, रहाणे कंपनी की उक्‍त सेवाओं के बारे में जागरूकता पैदा करेंगे, ताकि छोटे व्‍यवसाय इनसे लाभान्वित हो सकें।

इस सहयोग का उद्देश्‍य छोटे व्‍यवसायों की उन बड़ी चुनौतियों को रेखांकित करना है जिनका सामना उन्‍हें अपने कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए अक्सर करना पड़ता है।

हालांकि, कड़ी मेहनत और नियोग्रोथ जैसे विकास सहायकों के सहयोग से, इस तरह की चुनौतियों को दूर किया जा सकता है और उनके जीवन एवं आजीविकाओं को बेहतर बनाया जा सकता है।

नियोग्रोथ उन छोटे व्‍यवसायों के साहस का अभिनंदन करता है जो अपने सतत प्रयासों और उल्‍लेखनीय लचीलेपन के जरिए आगे बढ़ने की इच्‍छा रखते हैं।

हम इस तरह के छोटे व्‍यवसायों द्वारा फंडिंग प्राप्‍त करने संबंधी चुनौतियों को दूर करने और इस प्रक्रिया को सरल बनाने पर जोर देते हैं।

हम छोटे व्‍यवसायों को व्‍यावसायिक ऋण उपलब्‍ध कराते हैं जिसके लिए आवेदन करना और उन्‍हें चुकाना आसान है।”

अजिंक्य रहाणे ने कहा, “छोटे व्यवसाय बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा करने और भारत के कोने-कोने में माल और सेवाएं प्रदान करने में मदद करते हैं।

दुर्भाग्य से, धन की कमी के कारण उनकी वृद्धि अक्सर बाधित होती है।

इस सहयोग के जरिए, मैं इस बारे में जागरूकता पैदा करना चाहता हूं कि नियोग्रोथ की सहायता से किस तरह से व्यवसाय सरल और तनाव-मुक्त ऋण हासिल करके स्‍वयं को आगे बढ़ा सकते हैं।”

कंपनी का मुख्यालय, मुंबई में है। यह भारत के 27 शहरों के 70 से अधिक उद्योगों को सेवा प्रदान कर रहा है।

नियोग्रोथ अब तक 29,500 ग्राहकों को 6,200 करोड़ रु. से अधिक वितरित कर चुका है।

Related Articles

Back to top button