नहीं होगी निगम इलाकों में पानी की समस्या : अमरनाथ चटर्जी
आसनसोल। आसनसोल नगर निगम अंतर्गत १०६ वार्डों में पेय जलापूर्ति को लेकर नगर निगम कि और से हर प्रयास किये जा रहे हैं। निगम के वाटर विभाग के इंजीनियर लगातार पंपिंग स्टेशनों , रिजर्वरों और आपूर्ति पोइंट्स कि निगरानी कर रहे हैं। निगम चेयरमेन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि भीषण गर्मियों के बावजूद नगर निगम का वाटर विभाग अपने नागरिकों को पर्याप्त जलापूर्ति को लेकर ढृढ़ संकल्प बद्ध है। उन्होंने कहा कि वर्षों से कुल्टी में चल रहे पेय जल समस्या का स्थायी समाधान कर दिया गया है। कुल्टी में भी जगह जगह वाटर रिजर्वर बनाये गये हैं ।
चिनाकुरी के दामोदर नदी के निकट पंपिंग स्टेशन से कुल्टी के कई इलाकों में जलापूर्ति आरंभ कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि निगम के कुछ अंचलों में पानी की मामूली समस्या है। जिसे लेकर भी निगम लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा की वाटर विभाग को एलर्ट पर रखा गया है। वाटर विभाग के सभी टीम लगातार जलापूर्ति को लेकर सतर्क हैं।
किसी प्रकार से भी जलापूर्ति में कोई व्यवधान न हो इसके लिए निगम के वाटर विभाग के इंजीनियर लगातार पंपिंग स्टेशनों का न सिर्फ प्रतिदिन मुयायना कर रहे हैं बल्कि पुराने कल पुर्जो की मरम्मत की जा रही है। जो यन्त्रांश पुराने हो चुके हैं उन्हें तुरंत बदल दिया जा रहा है। ताकि नागरिकों को जलापूर्ति होती रहे। उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में किसी तरह की समस्या है उसे भी थोड़े ही समय के अंदर दूर कर दिया जायेगा। इस दिशा में वाटर विभाग लगातार काम कर रहा है।