नगर निगम के आयुक्त आर. के. सिंह ने बढती रैन बसेरो का दौरा किया

राज्य

पंचकूला,  (सचिन बराड़) नगर निगम के आयुक्त श्री आर. के. सिंह ने बढती हुई ठंड में जरूरतमंद लोगों के ठहराव के लिये नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थापित किये गये रैन बसेरो का दौरा कर वहां पर दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया।

आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों की टीम के साथ एमडीसी इंदिरा कोलोनी, सेक्टर-16 के साथ-साथ सेक्टर 14 व अन्य स्थानों पर स्थापित रैन बसेरों का दौरा किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे प्रशासन एवं पुलिस विभाग के साथ तालमेल करके जरूरतमंद लोग, जिनके पास रहने के लिये छत नहीं है, उन्हें शहर के विभिन्न रेन बसेरों में पंहुचाये ताकि उन्हें इस कड़ाके की ठंड से बचाया जा सके। 

उन्होंने निगम के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे हर रैन बसेरे में कोविड-19 से सुरक्षा की दृष्टि से सेनिटाईजर व मास्क की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि इसके साथ साथ गरम बिस्तर, सीसीटीवी कैमरा, पीने के पानी की व्यवस्था, चेयर व टेबल की भी सुविधा सुनिश्चित करें। उन्होंने समाज सेवी संस्थाओं, विभिन्न सेक्टर की रेजीडेंश वेलफेयर एसोसियेशनों क प्रतिनिधियों, धार्मिक संस्थाओं व शहरवासियों से भी विशेषतौर पर आग्रह करते हुए कहा कि वे सड़क के किनारे व पुल के नीचे जरूरतमंद लोगों को निगम द्वारा स्थापित किये गये रैन बसेरों में पंहुचाकर मानवता का परिचय दें। 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments