नकली नोटो का कारोबार करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

संवाददाता/गोंडा। बीते साल 2018 में राष्ट्रीय जाॅच एजेंसी(एन0आई0ए0) मुम्बई द्वारानकली नोटो का कारोबार करने वाले एक गिरोह के 8 सदस्यो को 4 dec 2018 को भिवंडी मुम्बई से पकड़ा गया था। मुअसं- 3/18, धारा 489बी, 489सी, 120बी भादवि, एनआईए (मुम्बई) में दर्ज हुआ था। उक्त गिरोह के सदस्य बांग्लादेश से नकली नोट लाकर भारत में व्यापार करते थे। उक्त अभियुक्त उपरोक्त गिरोह का मुख्य सदस्य मो शादाब खान पुत्र अब्दुल रशीद खान नि0 मुगलजोत खोरहंसा थाना को देहात जनपद गोंडा का निवासी था। जो गिरफ्तारी के दौरान मौका पाकर फरार हो गया था।

जिसकी गिरफ्तारी हेतु एनआईए की टीम लगातार तलाश कर रही थी। तथा एनआईए कोर्ट द्वारा अभियुक्त के विरूद्ध गैर जमानतीय वांरट भी जारी किया था। एनआईए द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए थाना वजीरगंज क्षेत्र पहुॅचकर थाना वजीरगंज पुलिस के सहयोग से एनआईए व वजीरगंज पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक रविवार की रात्रि में नगवा फैजाबाद रोड गोंडा से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज संतोष तिवारी, एनआईए निरीक्षक अमूल कडू , उनि एनआईए विष्णु शिंदे, स0उ0नि0 मनोज सिंह एनआईए, पीसी अरूण मोरे एनआईए, उनि जितेन्द्र वर्मा, का0 चन्दन मिश्रा शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button