दो मांगों को लेकर जल निगम कर्मियों की हुई बैठक

पीडीडीयू नगर। उत्तर प्रदेश जल निगम संघर्ष समिति के तत्वाधान में पीडीडीयू नगर पटेल नगर स्थित जल निगम कार्यालय पर विभिन्न मांगों को लेकर जल निगम कर्मीयो द्वारा बैठक की गई और जिलाधिकारी चंदौली के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने की बात कही।जल कर्मियों की मांग है कि विगत पांच महीने से हम लोगों का वेतन नहीं मिल रहा है, छठवें वेतन का एरियर नहीं मिल रहा है।

पेंशनरों को पेंशन नहीं मिल रहा है सहित अन्य मांगे शामिल है बताया कि इसके चलते हमारे समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो रही है और हमारे घर का खर्च नहीं चल पा रहा है मांग किया की हमारी मांगों का निस्तारण शीघ्र ही किया जाए,अन्यथा हमारे द्वारा आगे धरना प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से हेमंत सिंह, रंग प्रसाद, शिवपूजन सिंह, कमल सिंह, राजेंद्र कुमार, विक्की रजक आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button