दोस्तों ने चंद सिक्को के ख़ातिर दोस्त को सुलाया मौत के आग़ोश में

राज्य

संवाददाता/बुलंदशहर: 22 जनवरी को थाना  खुर्जा नगर क्षेत्र के नेहरुपुर चुंगी के पास दीपक पुत्र प्रमोद निवासी बुर्ज उस्मान खुर्जा की उसी के तीन दोस्तों ने मामूली पैसे के विवाद में गोली मारकर हत्या करदी थी पुलिस ने महज़ 48 घंटो में ही हत्यारोपी दोस्तो को पकड़ कर इस हत्याकांड का खुलासा किया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपक उम्र 21 वर्ष पुत्र प्रमोद निवासी काठ की मस्जिद मोहल्ला बुर्ज उस्मान का खून से लथपथ शव 22 जनवरी को  सुबह के पांच बजे नेहरुपुर चुंगी के पास एक खाली प्लाट से पुलिस को बरामद हुआ  इस संबंध में म्रतक के दादा  महेशचंद की तहरीर पर थाना खुर्जा नगर में  धारा  302,34  भादवी बनाम महेश पुत्र दौलतराम निवासी मोहल्ला अहीरपाड़ा  खुर्जा नगर में मुक़दमा पंजिकृत कराया गया । 

पुलिस ने जब इस मामले की गहनता से छानबीन की तो साक्ष्य और तथ्यो के अनुसार इस हत्याकांड में दीपक के तीन दोस्तो के नाम प्रकाश में आये जिनकी धरपकड़ हेतु पुलिस ने अभियुक्तो की तलाश शुरू कर दी पुलिस के अनुसार  मुख़बिर की सूचना के आधार पर  24 जनवरी की रात  अगवाल तिराहे से पुलिस ने दिनेश पंडित उर्फ लाला पुत्र किशन कुमार शर्मा , चंदन पुत्र रामकिशोर व महेश पुत्र दौलतराम  निवासी मोहल्ला अहीरपाड़ा को रात्रि करीब साढ़े दस बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । 

गिरफ्तार अभियुक्तो ने पुलिस को बताया कि  वह  21/22 जनवरी की रात्रि को आर आर पेट्रोल पंप के नज़दीक एक चाय की दुकान में चाय पीने के लिए गए थे तभी  म्रतक दीपक के साथ  कुछ पैसों को लेकर उनकी नोंक झोंक हो गई नोकझोंक  ज़्यादा बढ़ने पर तीनों ने दीपक पर गोली चला दी दीपक की हालत बिगड़ने पर  वह तीनो दीपक को अस्पताल ले जाने लगे तभी  दीपक ने कहा कि वह ठीक होने के बाद इसका बदला ज़रूर लेगा इतना सुनने के बाद इन तीनो अभियुक्तो ने अपने ही दोस्त को एक गोली   और  मारकर मौत की नींद सुला दिया । फिलहाल पुलिस ने इनके कब्ज़े से हत्या में प्रयुक्त दो तमाचों व ज़िंदा कारतूस बरामद कर लिए हैं ।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments