देश को एकता के सूत्र में बाँध कर रखना ही असल राष्ट्रवाद है: अनिल राजिमवाले

एआईवाईएफ शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए संघर्ष करेगी: रौशन कुमार सिन्हा

शरद कुमार सिंह

दरभंगा (Bihar): एआईवाईएफ (AIYF) के राज्यस्तरीय प्रशिक्षण शिविर में तीसरे दिन माध्यमिक शिक्षक संघ भवन के कामरेड अनिल झा सभागार में प्रथम सत्र को संबोधित करते हुए मार्क्सवादी चिंतक अनिल राजिमवाले ने एआईवाईएफ के विरासत विषय पर अपनी बात रखते कहा कि असल राष्ट्रवाद देश को एकता के सूत्र में बाँध कर रखना ही है।

देश के मार्क्सवादी देश को आजाद करवाने मे अपनी महत्ती भूमिका निभाई। देश के आजादी के बाद भी कम्युनिस्ट नेता संविधान सभा में प्रतिनिधित्व करते हुए मजबूत संविधान इस देश को देने का काम किया है। कम्युनिस्ट हमेशा देश के साथ खड़ा रहा है। सीपीआई और एआईवाईएफ ने हमेशा देश को पहली प्राथमिकता मे रखा है। एआईवाईएफ का लक्ष्य वैज्ञानिक समाजवाद ही है। संगठन हमेशा शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अधिकार के लिए हमेशा संघर्ष करते आ रहा है और आगे भी करता रहेगा। संगठन ने कई बार कम्युनिस्ट पार्टी को सत्ता में साझेदार बनाया। वहीं सत्ता तक पहुंचाने का काम किया है।

यूपीए वन (UPA 1)और टू (2) के सरकार में भी एआईवाईएफ के मजबूत संघर्ष के बदौलत सीपीआई का सत्ता में हस्तक्षेप था। केरल सहित कई राज्यों में भी संगठन के संघर्ष के दम पर ही कम्युनिस्टों ने सत्ता में आधिपत्य जमाया और कई जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करके छात्र, नौजवान, किसान, मजदूरों को उसके हक अधिकार को दिलाने का काम किया है।

वही संगठन और आगामी कार्यक्रम पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए संगठन के सचिव रोशन कुमार सिन्हा ने कहा कि आने वाले दिनों में गांव-गांव घूमकर सदस्यता अभियान को तेज करेगी। पंचायत स्तर पर शाखा, अंचल स्तर पर अंचल परिषद, और जिला स्तर पर जिला परिषद का गठन कर नौजवानों के अधिकार के लिए संघर्ष को तेज करेगी।

वही गोदी मीडिया के समकक्ष सोशल मीडिया को मजबूत करके अपनी बातों को लोगों तक पहुंचाएगी और नौजवानों को लामबंद कर इस सरकार को सत्ता से बेदखल करके सबके लिए मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अधिकार को लागू करवाएगी। वही मौके पर संगठन के राज्य उपाध्यक्ष राजू मिश्रा ने कहा कि एआईवाईएफ (AIYF) दरभंगा में बंद पड़े कल कारखानों को चालू करवाने और नए उद्योगों की स्थापना के लिए संघर्ष तेज करेगा। जिला में आईआईटी, आईआईएम सहित नए शिक्षण संस्थानों की स्थापना हेतु संघर्ष को तेज करेगा।

साथ ही भगत सिंह रोजगार गारंटी कानून (बनेगा) के लिए सड़क से संसद तक आंदोलन को तेज करने का काम करेगा। वही मौके पर नौजवानों के अलग-अलग टोली लहेरियासराय के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर सदस्यता अभियानों और कोष संग्रह का प्रशिक्षण लिया। वही अपनी बात को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भी की रणनीति पर भी चर्चा हुई।

तदुपरांत संगठन के झंडा को सम्मान पूर्वक उतार कर कार्यक्रम की समापन की गई। कार्यक्रम में प्र्वेक्षक के तौर पर सीपीआई के कार्यकारिणी सदस्य व किसान सभा के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार चौधरी उपस्थित थे। मौके पर एआईवाईएफ के जिला संयोजक आनंद मोहन, एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष शशि रंजन, जिला सचिव शरद कुमार सिंह, प्रसमजीत प्रभाकर, युवा नेता व अधिवक्ता मानस सिंह, गौतम कांत चौधरी, अभिषेक आनंद, गुड्डू यादव, आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के राज्य अध्यक्ष संजीव सुमन व संचालन राज्य सचिव शंभू देवा ने किया।

Related Articles

Back to top button