देश के आर्थिक वृद्धि के लिए केंद्र और राज्यों का मिल कर काम करना होगा: पीएम

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने शनिवार को कहा कि पुराने हो चुके कानूनों को निरस्त करने और कारोबार के लिए व्यवस्था अधिक सुगम बनाए जाने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि एक मजबूत आर्थिक वृद्धि के लिए केंद्र और राज्यों मिलकर काम करना होगा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने नीति आयोग की संचालन परिषद को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र को भी सरकार के आत्मनिर्भर भारत अभियान में भाग लेने का पूरा मौका मिलना चाहिए।

केंद्र और राज्यों को देश की प्रगति के लिए एक साथ मिल कर काम करना होगा।

आर्थिक प्रगति के लिए सरकार को निजी क्षेत्र का सम्मान और समुचित प्रतिनिधित्व भी देना होगा।

पीएम मोदी ने कहा कि इस बार के बजट का जिस तरह से स्वागत हुआ है वह इस बात की तरफ इशारा करता है देश विकास की राह पर अधिक तेजी से आगे बढ़ रहा है।

सरकार की पहल से हर किसी को राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान करने का अवसर मिल रहा है।

कृषि क्षेत्र का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि तिलहन जैसे उत्पादों का उत्पादन बढ़ाने पर ज्यादा ध्यान दिया जाना चाहिए ताकि खाद्य तेल के आयात पर निर्भरता को खत्म किया जा सके।

किसानों को दिशा दे कर ही इसे हासिल किया जा सकता है।

खाद्य वस्तुओं के आयात खर्च पर होने वाला धन किसानों के खाते में दिया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button