दूसरी बार पापा बने कपिल शर्मा
मुंबई। जाने-माने कमेडियन कपिल शर्मा दूसरी बार बेटे के पिता बने हैं। उन्होंने अपने फैन्स के साथ इस गुड न्यूज ट्विटर पर शेयर किया है। कपिल पहली बार 2019 में एक बेटी अनायरा के पिता बने थे। इस खबर से उनके फैन्स खुश हैं और कपिल व गिन्नी चतरथ को सोशल मीडिया पर खूब बधाइयां दे रहे हैं, वहीं तीन वर्ष के अंदर ही दूसरी बार पापा बनने पर कपिल को ट्रोल भी होना पड़ रहा है। कपिल और गिन्नी ने इस खबर को सीक्रेट रखा था।
लेकिन चर्चा खूब हो रही थी कि गिन्नी दूसरी बार मां बनने वाली हैं। खबर है कि इसके वजह से ही कपिल ने अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ को भी कुछ महीनों के लिए टालने का फैसला किया है। खबर के मुताबिक कपिल की पत्नी गिन्नी ने सोमवार यानी 1 फरवरी को सुबह बेटे को जन्म दिया। इस खबर को कपिल शर्मा ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि-नमस्कार, आज सुबह हमें भगवान के आशीर्वाद से बेटा हुआ है। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। आप सबके आशीर्वाद, प्यार और प्रार्थनाओं के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।