दीप प्रज्ज्वलित कर डीएम ने मिशन शक्ति अभियान किया शुभारम्भ

राज्य

ब्यूरो/ गोंडा। जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने विकासखण्ड परसपुर अन्तर्गत राजकीय हाईस्कूल में मिशन शक्ति अभियान का दीप प्रज्ज्वलित करकेआयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों को रोकने के लिए प्रदेश सरकार महिलओं, बहन-बेटियों के साथ मधुसूदन के रूप में खड़ी है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्म निर्भर, स्वावलम्बी व सुरक्षित बनाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा मिशन शक्ति अभियान की शुरूआत, शक्ति उपासना के माह शारदीय नवरात्रि से शुरू की गई है जिसका समापन वासन्तिक नवरात्रि में होगा।


उन्होंने कहा कि 1090, 1076, 181,102,108 जैसी महिला हेल्प लाइनों के माध्यम से महिलाओं को सुरक्षा प्रदान के साथ ही उन्हें सम्बल प्रदान करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिला अपराधों के अपराधियों को जेल से छूटने के बाद उनकी अब ट्रैकिंग का काम शुरू कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर महिला व बालिका सशक्तीकरण को लेकर केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।


समाज सेविका व मिशन शक्ति अभियान की जिला समन्वयक रूचि मोदी ने कहा कि महिलाओं और बच्चियों को अब डरने की जरूरत नहीं बल्कि झिझक छोड़कर उनके साथ होने वाले अपराधों को उजागर करने की जरूरत है विद्यालय प्रबन्धन द्वारा जिलाािधकारी को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक अनूप श्रीवास्तव, जीजीआईसी प्रिन्सिपल गीता तिवारी, थानाध्यक्ष परसपुर सुधीर कुमार सिंह सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments