दिल्ली सरकार 100 ई-व्हीकल्स चार्जिग स्टेशन बनाने के लिए टेंडर जारी किया

नई दिल्ली। दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 100 और चार्जिग स्टेशन बनाने के लिए नये सिरे से दिल्ली सरकार ने निविदा जारी किया है।

दिल्ली सरकार के स्विच दिल्ली अभियान के अंतर्गत इस पहल की शुरूआत की गई है।

ई-वाहनों के फायदों के बारे में नागरिकों को जागरूक करने के उदृदेश्य से इलेक्ट्रिक वाहन जनजागरुकता अभियान के अंतर्गत यह कदम उठाया जा रहा है।

खबरों के अनुसार आने वाले दिनों में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में ई—चार्जिग स्टेशन स्थापित करने के मकसद से सरकार अगले दो वर्षों में हर एक किलोमीटर के बाद एक स्टेशन स्थापित करने की योजना बनाई है।

वर्तमान में अभी 70 ई-चार्जिग स्टेशन शहर के अलग—अलग हिस्सों में चल रहे हैं और अन्य 70 स्टेशनों के लिए निविदा मंगाई गई है।

आगमी दो वर्षों में 100 स्थानों पर 500 ईवी चार्जिग पॉइंट स्थापित करने के लिए निविदा जारी की थी।

ये चार्जिग प्वाइंट दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) परिसर, डीटीसी बस डिपो और बाजारों में बनाये जायेंगे। दिल्ली सरकार द्वारा आठ महीने तक चलने वाले अभियान में सड़कों पर इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है।

दिल्ली सरकार दिल्ली में इलेक्ट्रिक से चलने वाले दो पहिया वाहनों की खरीद पर 30,000 रुपये तक की सब्सिडी दे रही है।

Related Articles

Back to top button