दिल्ली सरकार मीडिया कर्मियों लगायेगी कोरोना टीका
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार बहुत जल्द ही सभी मीडिया हाउस (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया/डिजिटल मीडिया/प्रिंट मीडिया) के कर्मचारियों के लिए एक सामूहिक टीकाकरण अभियान आयोजित करने का निर्णय लिया है। मीडिया कर्मियों को यह टीका बिलकुल मुफ्त में कोरोना का टीका लगाया जाएगा। इसके लिए दिल्ली सरकार के कार्यालयों में टीकाकरण अभियान आयोजित करेगी। बता दें कि दिल्ली में पिछले दिनों की तुलना में अब कोराना की लहर थोडी थमती नजर आयेगी। इधर चार-पांच दिनों आंकड़ों को देखा जाये तो यह 20 हजार के आस-पास ही रह रहे हैं। बीते शुक्रवार को बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 19, 832 नए मामले सामने आए हैं और 341 लोगों की मौत हुई है।