दिल्ली सरकार ने अनाथ और बेसहारा हुए बच्चों के लिए शुरू किया हेल्पलाइन नंबर

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के दौरान कई बच्चे अपने माता-पिता दोनों को ही खो चुके हैं और कई तो ऐसे हैं जिनके अभिभावक अस्पातलों में भर्ती हैं।

ऐसे बच्चों की सहायता के लिए दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग (डीसीपीसीआर) ने एक हेल्पलाइन नंबर 9311551393 शुरू किया है। डीसीपीसीआर के अध्यक्ष अनुराग कुंडू ने जानकारी देते हुए कहा कि ऐसे बच्चों पर नजदीक से नजर रखा जायेगा और हेल्पलाइन के जरिए 24 घंटे मदद सुनिश्चित की जाएगी।

अनुराग कुंडू ने आगे कहा कि ऐसे समय में बच्चे सबसे कमजोर होते हैं, क्योंकि वे दूसरों पर निर्भर होते हैं। हेल्पलाइन के माध्यम से ऐसी जानकारी मिल रही है कि कई बच्चे अपने अभिभावकों को खो चुके हैं और उन्हें तत्काल देखभाल की जरूरत है।

आयोग ऐसे सभी मामलों को 24 घंटे से भी कम समय में हल करने के लिए प्रतिबद्ध है। हेल्पलाइन के माध्यम से आने वाले सभी तात्कालिक फोन पर डीसीपीसीआर 24 घंटे के अंदर मदद करता है। जिसमें बच्चों के लिए दवाइयां, भोजन, आश्रय, कपड़े आदि जरुरतों पूरा किया जाता है।

Related Articles

Back to top button