दिल्ली मेट्रो “स्वच्छता पखवाड़ा” के रूप में गहन स्वच्छता अभियान का आयोजन किया

राज्य

नई दिल्ली। ‘स्वच्छ भारत मिशन’ पहल के अंतर्गत, दिल्ली मेट्रो द्वारा 01 अप्रैल से 15 अप्रैल 2021 तक ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ का आयोजन किया गया जिसके तहत मेट्रो नेटवर्क के समस्त संवेदनशील स्थानों पर स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए साफ-सफाई के अभियान चलाए गए।

पखवाड़े के दौरान प्रत्येक दिन एक विशिष्ट क्षेत्र अर्थात् स्टेशन परिसरों, डिपो, आवासीय कालोनियों, साइट कार्यालयों और निर्माण स्थलों इत्यादि के लिए समर्पित किया गया, जहां सफाई और स्वच्छता संबंधी गतिविधियां चलाई गईं।


इस पखवाड़े के दौरान, “स्वच्छता और साफ-सफाई” पर विशेष ध्यान दिया गया, इसमें विशेषकर इस समय फैली महामारी को भी ध्यान में रखा गया तथा आम जनता को साफ-सफाई रखने के संदेश पर भी बल दिया गया।


इस पखवाड़े के दौरान, मेट्रो परिसरों में तथा उनके आसपास गहन सफाई अभियानों सहित अतिक्रमण हटाने तथा भिखारियों/वेंडरों इत्यादि को वहां से हटाने के लिए अभियान चलाए। इसके अतिरिक्त, इस अवधि के दौरान, मेट्रो परिसंपत्तियों, वायाडक्टों, स्टेशन क्षेत्रों से पोस्टर, मलबे, क्षतिग्रस्त वस्तुओं इत्यादि को हटाया गया।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments