दिल्ली में जल्द शुरू होगी नर्सरी एडमिशन प्रक्रियाः सीएम केजरीवाल
नई दिल्ली। दिल्ली में स्कूल खुलने की प्रक्रिया में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरिविंद केजरीवाल नर्सरी में एडमिशन प्रक्रिया शुरु करने का ऐलान किया है। इस बार कोरोना वायरस के कारण प्रवेश प्रक्रिया थोड़ी देर से शुरू हुई है। मुख्यमंत्री अरिवंद केजरीवाल ने प्राइवेट स्कूलों के प्रधानाचार्यों से बातचीत करते हुए बताया कि बच्चों के अभिभावकों की सहमति से बच्चों को स्कूल में बुलाया जाएगा। यानी किसी भी को बच्चों को स्कूल भेजने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा।
बैठक में उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कोरोना महामारी के समय अपने प्रयासों से शिक्षा में होने वाले नुकसान को किया। इसके लिए प्राइवेट स्कूलों को धन्यवाद दिया। सिसोदिया ने आगे कहा कि सरकार दिल्ली के स्कूलों को विश्व का बनाने के लिए एक करिकुलम बनाने की तैयारी में है। इसके लिए सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को साथ आकर काम करना होगा, ताकि दिल्ली के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके।