दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को सफल बनाने हेतु जनसंपर्क

राज्य

संवाददाता (एटा) । अखिल भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी एवं राष्ट्रीय महासचिव तेज सिंह वर्मा ने 11 जनवरी को लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर एटा मंडी से दिल्ली को प्रस्तावित पैदल मार्च को सफल बनाने हेतु गांव-गांव जनसंपर्क किया। इस दौरान दुल्हापुर, छितौनी, कसेटी, पिलुआ, ककरावली, नगला किसी, बिजौरी, हरीसिंहपुर सहित आदि गांवों का दौरा कर किसान आंदोलन के समर्थन में प्रस्तावित पैदल यात्रा को सफल बनाने के लिए किसान नौजवान साथियों सहित माता बहनों से तन मन धन से सहयोग मांगाा।

जिस पर किसानों ने पूर्ण समर्थन करने का आश्वासन दिया। प्रत्येक गांव में कम से कम 21 – 21 लोगों को पदयात्रा में शामिल करने का आह्वान किया गया साथ ही भोजन आदि में सहयोग के लिए प्रत्येक घर से कम से कम 01 रु एवं एक मुट्ठी अनाज दान कर विधिवत सूची तैयार कर संगठन को उपलब्ध कराने का भी किसान साथियों से अनुरोध किया गया।

इस अवसर पर संगठन के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से यात्रा शुभारंभ होने तक लगातार इस अभियान को जारी रखने का भी निर्देश दिया गया ताकि अधिक से अधिक संख्या में किसान नौजवान साथियों को इस आंदोलन से जुड़ा जा सके। इस अवसर पर प्रमुख रूप से आशुतोष जिला प्रवक्ता, संजय वर्मा, ऊदल सिंह, मुशीर खांन, सुखबीर सिंह, भगवान सिंह वर्मा, राजेंद्र सिंह वर्मा, धर्मेंद्र वर्मा प्रधान सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments