दिल्ली जा रहे भाकियू कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका, जमकर हुई नोक-झोक, घंटो लगा जाम,कई थानों की पुलिस व पीएएसी तैनात

राज्य

जहांगीराबाद। किसाना विरोधी बिल के खिलाफ चल रहा किसानों के आंनदोलन में शामिल होने जा रहे सेकडों भारतीय किसान यूनियन के सेडकों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने क्षेत्र की ग्यारवामील पुलिस चैकी पर रोक दिया इस दौरान पदाधिकारियों की पुलिस से नोक झोक हुयी लेकिन पुलिस ने उन्हे आगे जाने नही दिया । गुस्साऐ किसानों ने बुलन्दशहर व अनूपशहर स्टैट हाईवे पर ही धरना पर बैठक गये और दिल्ल्ी जाने की जिद करने लगे। सूचना पर एसपी देहात हरेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे और किसानों समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नही माने । किसानों के तेवरों को देखते  कई थानों की पुलिस व पीएएसी बुलाई गयी।


मंगलवार को सेकडों  भारतीय किसान यूनियन  कार्यकर्ता टैक्टर ट्राॅली भर कर सम्भल जिला की और से दिल्ली में चल रहा किसानों  के आंदोलन में शामिल होने जा रहे थे जैसे  वह कोतवली क्षेत्र की ग्यारेमील पुलिस चैकी पहुंचे तो वहा पुलिस ने रोक दिया। कियानों की रेाने की सूचना पर भारतीय किसाना  यूनियन के जिला अध्यक्ष गुडडू प्रधान व जिला संगठन मंत्री चै0 अरविन्द सिंह व जिला पंचायत सदस्य व किसाना नेता सुनील चरोरा समेत सेकडों सर्मथनों के साथ मौके पर पहुंच गये और किसानों को दिल्ली जाने की मांग की लेकिन पुलिस प्रशासन ने उनकी एक नही सुनी तो वह वही धरना पर बैठ गये और केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबजी करते हुए काले कानून को वापसि करने की मांग की । किसानों के धरना प्रदर्षन से बुलन्दषहर व अनूपषाहर स्टैट हाईवे पर वाहनों की घंटो लम्बी-लम्बी लाईन लग गयी किसी प्रकार पुलिस प्रशासन ने किसानों को सड़क से हटाकर रोड खुलवाया। रोड जाम होनेसे लोगो को भी भारी परेशानी का सामना करना पडा।


इस मौके पर यूनियन के जिलाध्यक्ष गुडडू प्रधान, जिला संगठन मंत्री चै0 अरविन्द सिंह ने कहा कि इस काले कानून से किसान परेशान व बर्बाद लाचार हो जायेगा किसानों की परेशानी को केन्द्र की मोदी सरकार सुनने को तौयार नही है किसान ठंड में बार्डर में अपनी मांगों के लिए बैठे है लेकिन सरकार तानाशाही पर उतारू है, 23 दिसम्बर को स्वः पूर्व प्रधानमंत्री व किसानोें के मसीहा चै0 चरण सिंह की जंयती को दिल्ल्ी में चल रहा आंदोलन स्थल पर मनाने के लिए किसान शातिपूर्वक जा रहे है लेकिन पुलिस प्रषासन जाने नही दे रहा है लेकिन जाकर ही मानेगे यदि जाने नही दिया तो तो यह टेंट लगाकर धरना-प्रदर्षन किया जायेगा। जिला पंचायचत सदस्य व किसान नेता सुनील चरोरा ने कहा कि केन्द्र की सरकार किसानों जास्ती कर रही है किसानों को गुमरहा कर काला काूनन बनाकर किसानों को बर्बाद करने के लिए यह काला कानून बनाया है जो किसानों को सहन नही होगा और किसान पिछे हटने वाले नही है जबतक काूनन वापिस नही होगा किसानों का आंदोलन जारी रहेगा। समाचार लिखे जाने तक किसान ग्यारवांमील पर ही डडे रहे है और वही आग लगा कर धरना पर बैठ गये। इस मौके पर एसडीएम पदप सिंह, सीओ वंदना सिंह, कोतवाली प्रभारी रमाकांत यादव, अनूपशहर कोतवाल अरूणा राय,अहार थाना अध्यक्ष राजेश यादव समेत कई थानों के प्रभारी व पीएएसी बल तैनात रहा है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments