दिल्ली को छोड़ कल देशव्यापी चक्का जामः राकेश टिकैत

देश—विदेश

नई दिल्ली। तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में कल देशव्यापी चक्का जाम का ऐलान कियान संगठनों द्वारा किया गया है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया कि है कि छह फरवरी को होने वाला यह चक्का जाम दिल्ली में नहीं होगा।

उन्होंने अपने समर्थकों से अपील की है कि जो लोग दिल्ली नहीं आ सकते वो अपने-अपने क्षेत्रों में 6 फरवरी को शांतिपूर्ण चक्का जाम करेंगे।तीनों कृषि कानून को वापस करने और एमएसपी को कानूनी रूप देने की मांग लेकर किसान आंदोलन कर रहे हैं। संयुक्त किसान मोर्चा के नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि छह फरवरी को देशव्यापी में आंदोलन होगा।

यह चक्काजाम दोपहर 12 बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा। यह चक्का जाम किसान संगठनों ने कृषि को बजट में किसानों को नजरअंदाज किए जाने, इंटरनेट बंद सेवाएं बंद करने समेत कई अन्य मुद्दों को लेकर किया है। बता दें कि सिंघु बार्डर, गाजीपुर बार्डर समेत दिल्ली के अन्य बार्डरों पर किसान हजारों की संख्या में नवंबर से ही आंदोलनरत हैं। 26 जनवरी के ट्रैक्टर परेड में हिंसा के बाद से आंदोलन में किसानों की संख्या कुछ कम हो गई थी पर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत के भावुक होने के बाद से ही किसान आंदोलन और तेज हुआ है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments