दिल्ली के तीनो बॉर्डर पर किसान ट्रैक्टर परेड को वाम संगठनों का समर्थन

राज्य

नई दिल्ली: दिल्ली के तीनो बॉर्डर के किसान ट्रैक्टर परेड गणतंत्र दिवस परेड में दिल्ली AISF, AIYF, दिल्ली महिला फेडरेशन, एटक के साथियों ने दिल्ली के तीनो बॉर्डर पर वाम संगठनों ने समर्थन दिया।

गाजीपुर बॉर्डर पर किसानो के परेड का स्वागत AIYF,AISF के शशि गौतम, सचिव दिल्ली राज्य, अभिप्षा चौहान, सचिव, दिल्ली राज्य AISF, सीजो, प्रशांत आदि ने किया। इसमे पूर्वी दिल्ली के कुछ नागरिक संगठन भी केहर सिंह, जिला सचिव सीपीआई पूर्वी दिल्ली जिला के नेतृत्व में शामिल हुए।

गाजीपुर में साथियो का नेतृत्व आकाश, AIYF ईस्ट जिला सचिव,परवेज़ आलम,सीपीआई,संगम विहार, ब्रांच सचिव, समीर नौशाद, वाईस प्रेसिडेंट AIYF, मुस्लिम मोहमद,सीपीआई ओखला ब्रांच सचिव आदि के नेतृत्व में दर्जनों साथी शामिल हुए। नॉएडा  मोड़ पर गाजीपुर बॉर्डर से आने वाले परेड का स्वागत दिल्ली महिला फेडरेशन दिल्ली राज्य सचिव अलका श्रीवास्तव के नेतृत्व में किया।

टिकरी बॉर्डर परेड में हिस्सा लेने के लिए हिंसा शुरू होने से पहले तक पश्चिमी दिल्ली जिला के साथियों ने शंकर लाल ,जिला सचिव पश्चिमी दिल्ली जिला सीपीआई, मुकेश कश्यप, एटक दिल्ली के नेता, राजेश कश्यप, सह सचिव, वेस्ट  दिल्ली जिला सीपीआई आदि के नेतृत्व में नागलोई मोड़ पर इस परेड का स्वागत किया जो की टिकरी बॉर्डर से चली थी।

सिंघू बॉर्डर पर यूथ व् एआईटीयूसी दिल्ली राज्य के संजीव राणा ने सिंघु बॉर्डर पर का नेतृत्व किया और फूलों की पंखुड़ियों की वर्षा कर परेड का स्वागत किया।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments