दिल्ली के अस्पतालों में सासें गिन रहे हैं मरीज, मुख्यमंत्रियों से केजरीवाल की गुहार
नई दिल्ली। दिल्ली के अस्पताल में आक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं।
कोरोना वायरस की दूसरी लहर में देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ऑक्सीजन कमी होने से अस्पताल में भर्ती मरीज जिन्दगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं।
कुछ अस्पतालों में अक्सीजन की कमी से अनेक मौतें हो चुकी हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मांग की है कि अगर अतिरिक्त ऑक्सीजन है तो दिल्ली को अक्सीजन दें। केजरीवाल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि मैं मुख्यमंत्रियों से निवेदन करता हूं कि अगर उनके पास अतिरिक्त ऑक्सीजन है तो दिल्ली के लिए मुहैया करवायें।
हालांकि, केंद्र सरकार भी हम लोगों की मदद कर रही है, लेकिन कोरोना की गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी उपलब्ध संसाधन अपर्याप्त साबित हो रहे हैं।