
दिल्ली के अलग अलग जगहों पर अपने घरों से या पार्टी कार्यालय में मनाया गया मई दिवस
|
नई दिल्ली। भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के दिल्ली राज्य कार्यालय उर्दू बाजार जामा मस्जिद में भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के दिल्ली राज्य कार्यालय सचिव ब दिल्ली राज्य परिषद सदस्य बबन कुमार सिंह ने पार्टी कार्यालय पर झंडा व झंडियों से सजाया तथा झंडा फहराया।
मई दिवस के दिन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पूर्वी दिल्ली जिला परिषद ने मई दिवस को भूपेश भवन जिला कार्यालय मनाया। जिसमें हमारे मजदूर साथी कामरेड राजेश ने झंडारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की, उसके बाद पूर्वी दिल्ली जिला परिषद के जिला सचिव डॉक्टर केहर सिंह ने मजदूरों को संबोधित करते हुए मई दिवस के बारे में अपने विचार रखते हुए कहा आज मजदूरों को संगठित होने की जरूरत है क्योंकि यह जो मौजूदा वर्तमान सरकार है यह मजदूर विरोधी नीतियों को लाने वाली सरकार है इस सरकार की नई मजदूर विरोधी कानूनों के कारण मजदूर त्राहि-त्राहि कर रहा है, उन्होंने कहा इस बीजेपी की मौजूदा सरकार ने मजदूरों का शोषण करने के नए कानूनों को बना करके व्यापारी वर्ग को फायदा पहुंचाया है और हमें उसी स्थिति में पहुंचा दिया है कि मजदूरों से ज्यादा से ज्यादा घंटे काम कराया जाए और उनको मजदूरी के नाम पर ना के बराबर मजदूरी की जाए, उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने सोची समझी साजिश के तहत सरकारी उपक्रमों को निजी हाथों में सौंप दिया जिससे कि मजदूरों की छटनी हो गई और अधिक से अधिक मजदूर बेरोजगार हो गए।

यह सरकार जनविरोधी सरकार हैं और तो और उन्होंने कहा ऐसी स्थिति में जब वैश्विक महामारी पूरे देश में फैल रही है सरकार स्वास्थ्य सेवाएं के क्षेत्र में पूरी तरह से विफल हो चुकी है, क्योंकि उसके लिए गए निर्णय हमेशा पूंजी पतियों के हित के लिए किए गए हैं। जिससे स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई है। उन्होंने कहा किसान बॉर्डर पर अपनी मांगों को लेकर पिछले कई महीनों से आंदोलनरत है लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है।
आज जरूरत है की ऐसी सरकार के खिलाफ मजदूर और किसानों को एकताबद्ध होकर संघन आंदोलन चलाना चाहिए। उसके बाद ऑल इंडिया युथ फेडरेशन दिल्ली राज्य के सचिव कॉम शशि कुमार गौतम, प्रिया डे सचिव भारतीय महिला फेडरेशन पूर्वी दिल्ली जिला परिषद ने भी अपने विचार रखे। अंत में कॉमरेड शशि कुमार गौतम सचिव अखिल भारतीय नौजवान सभा दिल्ली राज्य परिषद ने अपने विचार रखते हुए कहां की हमको शिकागो के मजदूरों की कुर्बानियों को याद करना चाहिए। हमें हमेशा एकजुट होकर मजदूर विरोधी सरकारों के विरोध में अपने अधिकारों की सुरक्षा के लिए हमेशा एकजुट होकर खड़े रहना चाहिये।

इसके साथ ही हम मांग करते हैं की मई दिवस को राष्ट्रीय छुट्टी के रूप में घोषित किया जाए और स्कूलों में मई दिवस मनाया जाय।
मई दिवस के इस प्रोग्राम में अनेक मजदूर साथियों ने हिस्सा लिया और अपने विचार रखें इसमें रमेश, संभू पंडित जी, राजेश तिवारी जी, रमेश ड्राइवर भी सम्मिलित हुए। पश्चिमी दिल्ली जिला परिषद ने कर्म पूरा में मैं दिवस मनाया।
पश्चिमी जिला के सचिव कॉम शंकर लाल के साथ अनेक साथियों ने भाग लिया। भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी उतरी पूर्वी दिल्ली जिला के जिला सचिव कॉमरेड अवसार अहमद ने अपने घरों से मई दिवस मनाई। उतरी पूर्वी दिल्ली जिला के सह सचिव कॉम राज कुमार व अन्य साथियों ने गामरी में मई दिवस मनाया।

भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के उतरी पूर्वी दिल्ली जिला के सीमापुरी में मई दिवस मनाया गया सीपीआई के उतरी पूर्वी दिल्ली जिले के कार्यकारिणी सदस्य कॉम आर पी अत्री ,पुत्तू लाल व अन्य साथियों ने भाग लिया। साउथ वेस्ट जिला भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कॉम भैरव दत्त ध्यानी ने अपने घरों पर मई दिवस मनाई।