थाना समाधान दिवस में शिकायती पत्र 8 पड़े निस्तारण एक भी नही

मऊ (संवाददाता)। शनिवार को घोसी कोतवाली परिसर में उपजिलाधिकारी सुरेश कुमार घोसी व की अध्यक्षता में थाना दिवस प्रारम्भ हुआ।सुबह से ही फरियादियों की भीड़ लगी हुई थी।थाना दिवस के दौरान कुल 8 शिकायती पत्र पढ़े जिसमे मौके पर एक भी शिकायती पत्र का निस्तारण नही हुआ।

8 शिकायती पत्र में 4 राजस्व से सम्बंधित थे बाकी बचे 4 शिकायती पत्र पुलिस विभाग को जाँचो उपरांत कार्यवाही हेतु सम्बंधित छेत्र के पुलिस व लेखपाल को स्थानांतरित किया गया।थाना समाधान दिवस के अंतिम समय तक फरियादीयो की लाईन लगी रही।

थाना समाधान दिवस के दौरान, कोतवाली प्रभारी नागेश उपाध्याय, उपनिरीक्षक दिनेश कुमार, उपनिरीक्षक प्रताप नारायण, कानूनगो चन्द्र शेखर सिंह, कानूनगो राजेश सिंह, कानूनगो कतवारू यादव, कानूनगो जितेन्द्र कुमार, लेखपाल आशीष वर्मा, लेखपाल पंकज चौहान, नगर पंचायत कर्मचारी उमेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button