थाना को0नगर- एक माह से घर से गायब बालिका को पुलिस ने परिजनों से मिलाया
बलरामपुर/ब्यूरो
बलरामपुर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर मानवेंद्र पाठक को रात्रि गश्त के दौरान अंबेडकर तिराह थाना को0नगर बलरामपुर के पास एक लड़की दिखी, जो अकेले कहीं जा रही थी । लड़की को रोककर नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम रानी निवासी थाना गैसड़ी बताया । जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त लड़की थाना कोतवाली गैसड़ी के मझौली गांव की रहने वाली है । ग्राम प्रधान मझौली के माध्यम से उसके परिजनों को सूचना देकर थाना को0नगर बुलाया गया रानी के पिता मुजीबुर्रहमान, माता मसूदा बेगम तथा अन्य परिजन आये । परिजनों ने बताया कि रानी दिमागी रूप से कमजोर है । करीब एक माह पहले घर से बिना बताए कहीं चली गई थी । पुलिस द्वारा उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया