तीनों कृषि कानून वापसी पर अडे किसान, आंदोलन का 50 दिन पूरा

राज्य

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ ) : दिल्ली में हो रहे किसान आंदोलन आंदोलन के समर्थन में नेहरू चौक बिलासपुर में चल रहे धरना प्रदर्शन आंदोलन का 50 दिन पूरे हो गए है । इतने लंबे समय से आंदोलन में बैठे हम भारत के लोग एवं किसान मजदूर आंदोलन महासंघ के लोग निराश और हताश नहीं हुए है वरन उनका उत्साह और दुगना हो गया है क्योंकि बिलासपुर का इतिहास है कि हर मांग लंबी लड़ाई के बाद ही हासिल किया है।

चाहे वो अपोलो अस्पताल हो, कोल मुख्यालय हो, हाईकोर्ट हो या फिर हवाई सेवा, सभी लंबी और संगठित लड़ाई से हासिल किया गया है। उसी तर्ज पर बिलासपुर में भी किसान आंदोलन चल रहा है। इस आंदोलन के संयोजक श्याम मूरत कौशिक जो लगातार अपने अगुवाई में आंदोलन को प्रतिदिन नई ऊर्जा देते आ रहे है। उनकी मंशा किसान विरोधी तीनों कानून वापसी तक शहर में निरंतर धरना आंदोलन को संचालित करने का है।


आंदोलन को मुख्य रूप से संयोजक श्याम मूरत कौशिक, पवन शर्मा, किसान नेता अंबिका कौशिक, अधिवक्ता, लखन सिंह, हरदीप सिंह छाबड़ा, समाजसेविका श्रीमती आशा सुबोध, अजय राय, असीम तिवारी, शेखर यादव कोरबा, सुरेन्द्र पटेल, अजय पटेल ने संबोधित किया। सभी वक्ताओं ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तीनों काले कृषि कानून वापसी के लिए अपील करते हुए कानून वापसी तक आंदोलन जारी रखने की बात कहे साथ ही केंद्र कि हठधर्मिता के कारण यह आंदोलन राष्ट्रीय नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर का आंदोलन बन गया है।

यही कारण है कि अब किसानों के समर्थन में दुनियाभर के जाने—माने समाजसेवी और सेलिब्रिटी अपना व्यक्तव्य सोशल मीडिया के माध्यम से देने लगे है। अगर सरकार ऐसे ही जिद्दी रवैया अपनाए रखा तो वह दिन दूर नहीं कि देश कि छवि किसान मजदूर विरोधी हो जाएगा और अंतरराष्ट्रीय स्तर में भाजपा सरकार की थू थू होने लगेगा।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments