तरक्की की उड़ान—जेवर एयरपोर्ट का निर्माण शुरू

  • वाईआईएपीएल और निर्माण एजेंसी ने अस्थाई दफ्तर बनाया
  • नगला छीतर गांव के पास समतलीकरण का काम शुरू हुआ

ग्रेटर नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। सोमवार को निर्माण साइट पर मौजूद कर्मचारियों ने नारियल फोड़कर इसका शुभारंभ किया। नगला छीतर खां गांव के पास समतलीकरण का काम शुरू हो गया है। सबसे पहले एयरपोर्ट की चारदीवारी, यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (वाईआईएपीएल) का दफ्तर और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) की बिल्डिंग बनाई जाएगी। हालांकि इसका विधिवत शिलान्यास जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) को लेकर चल रहे किंतु-परंतु पर विराम लग गया। इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई हैं। पहले चरण का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। विकासकर्ता कंपनी वाईआईएपीएल ने काम करने के लिए संबंधित कंपनियों को ठेका दे दिया है। चंद्र प्रकाश इंजीनियरिंग (CPE) कंपनी साइट पर पहुंच गई है। कंपनी ने अपनी सारी मशीनरी भी पहुंचा दी है। इसके अलावा किशोरपुर गांव के पास अपना अस्थाई दफ्तर भी बना लिया है। वाईआईएपीएल (YIAPL) भी अपना स्थाई दफ्तर यहां बना रही है।

सोमवार को कर्मचारियों ने साइट पर नारियल नारियल फोड़ कर काम शुरू कर दिया। नगला छीतर खां गांव (Nagla Chhitar khan Gaon) के पास समतलीकरण का काम शुरू हो गया है। अब धीरे-धीरे काम में तेजी आएगी। सबसे पहले यहां एयरपोर्ट की चारदीवारी, वाईआईएपीएल का दफ्तर और एटीसी की बिल्डिंग बनाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button