तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
महदेईया बाजार-बलरामपुर जिले के कोतवाली उतरौला अन्तर्गत आने वाले महदेईया चौकी पर तैनात चौकी प्रभारी सैय्यद ख़ादिम सज्जाद ने रविवार की सुबह साढ़े सात बजे के आसपास मुख़बिर की सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को तीन सौ पन्द्रह बोर देशी तमंचा व दो जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी सैय्यद ख़ादिम सज्जाद ने बताया कि रविवार को सुबह मुख़बिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि काँटा तिराहा चौराहा चमरूपुर के पास एक व्यक्ति देशी तमंचा लिए हुए घूम रहा है। जिस के आधार पर हमराही कॉन्स्टेबल विनोद वर्मा व कॉन्स्टेबल योगेश कुमार पासवान की मदत से युवक को दौड़ाकर पकड़ा गया।जिसकी जामा तलासी किए जाने पर उसके पास से एक अदद देशी तमंचा व दो जिंदा कारतूस को बरामद किया गया है।
पकड़े गए युवक की पहचान अनवर पुत्र बब्बन उम्र 45 वर्ष निवासी बनजारी बाग थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर के रूप में की गई।जिसके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय रवाना किया गया है।