ड्राइवरों के टीकाकरण में मदद के लिए ऊबर रु18.5 करोड़ खर्च करेगी
गुरूग्राम: ऊबर ने अगले छह महीनों के दौरान अपने प्लेटफॉर्म से जुड़े 150,000 ड्राइवरों के टीकाकरण के लिए रु 18.5 करोड़ (2.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर) के योगदान की घोषणा की है।
अपनी इस पहल के माध्यम से ऊबर कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर के खिलाफ़ भारत की लड़ाई में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है।
कंपनी अपने प्लेटफॉर्म से जुड़े कार, ऑटो एवं मोटो चालकों को उस समय के लिए क्षतिपूर्ति देगी, जब वे टीका लगवाने जाएंगे।
टीकाकरण का वैद्य प्रमाणपत्र दिखाने वाले हर ड्राइवर को टीके की दो में से प्रत्येक खुराक के लिए रु 400 की क्षतिपूर्ति दी जाएगी।
30 अप्रैल से पहले टीकाकरण का प्रमाणपत्र दिखाने वाले सभी ड्राइवर भी धनराशि क्लेम कर सकेंगे।
पिछले साल के दौरान ऊबर के ड्राइवरों ने बार-बार दिखा दिया है कि वे भारत में आवागमन को सुनिश्चित करने एवं लोगों को एक दूसरे के साथ जोड़े रखने में उल्लेखनीय भूमिका निभा रहे हैं, इसलिए हम उनके लिए टीकाकरण को सुलभ बनाकर यथासंभव उनकी मदद करना चाहते हैं।
जल्द ही हम अपने सभी ड्राइवरों को इस पहल के बारे में जानकारी देंगे और उन्हें इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।’’