डीएम ने जिला अस्पताल व महिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन की तैयारियों का लिया जायजा

राज्य

संवाददाता गोंडा-जिले में जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद सरकारी दफ्तरों का औचक निरीक्षण करना प्रारम्भ कर दिया है। सोमवार को जिलाधिकारी औचक निरीक्षण के लिए सुबह पौने दस बजे जिला अस्पताल पहुचे वहां पर उन्होंने सबसे पहले कोविड हास्पिटल का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं को देखा। निरीक्षण के दौरान मण्डलीय ड्रग वेयर हाउस में गन्दगी मिलने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रमुख अधीक्षक को निर्देश दिए कि तत्काल साफ-सफाई सुनिश्चित कराई।

कोविड अस्पताल के पास ही खुले में बह रहे पानी को देख डीएम ने प्रमुख अधीक्षक से जवाब पूछा और तत्काल ड्रेनेज की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। मेडिकल वार्ड, सर्जिकल वार्ड, ट्रामा वार्ड, चिन्ड्रेन वार्ड, रैन बसेरा सहित कई वार्डों का निरीक्षण किया तथा सभी आवश्यक प्रबन्ध दुरूस्त कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उनका पहला निरीक्षण है, खामियों को दूर करा लें। उसके बाद जिलाधिकारी ने दोपहर बाद महिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया जहा पर सबसे पहले कोविड वैक्सीनेशन ड्राई रन की तैयारियों का जायजा लिया उसके बाद महिला अस्पताल में वार्ड तथा परिसर का निरीक्षण किया जिलाधिकारी ने वार्ड में प्रवेश करते हुए एडमिट मरीज के पास प्रसूता बुकलेट को भरने के निर्देश दिया साथ ही साथ महिला अस्पताल में 100 वार्ड नई बिल्डिंग का निरीक्षण किया निरीक्षण में महिला अस्पताल की नई बुल्ड़िंग में वाटर सप्लाई की लीकेज से ओपीडी 5 नम्बर बंद मिला जिसके बाद उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्थान से बात कर इसको ठीक कराने के निर्देश दिया।

निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जिले में कोविड के ड्राई रन के कल होना है जिसके लिए नागरीय क्षेत्र में 3 अस्पताल व ग्रामीण क्षेत्र में 3 अस्पताल में होना हैं। आज सुबह जिला अस्पताल में औचक निरीक्षण किया जहा पर पहले कोविड वैक्सिनेसन की तैयारियों को देखा है उसके बाद अस्पताल परिसर व वार्ड देखा है कुछ कमियां मिला जिसको सुधारने के निर्देश दिया है वही दोपहर बाद महिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया जहा वैक्सिनेसन की ड्राई रन की तैयाररियो को सीएमएस से जानकारी ली और व्यवस्थाओं को ठीक करने का निर्देश दिया उसके बाद महिला अस्पताल में वार्ड, ओपीडी, परिसर का निरीक्षण किया गया है जहाँ पर 100 वार्ड की नई बिल्डिंग में वाटर लीकेज के चलते सीलन देखने को मिला है कार्यदायी संस्था से बात कर इसको ठीक कराया जाएगा।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments