डाॅ विभाष राजपूत को किया गया सम्मानित

बागपत/संवाददाता।नगर के स्याद्वाद इंस्टीट्यूट ऑफ हाॅयर एजूकेशन एण्ड रिसर्च में लैम्प लाइटिंग एवं शपथ ग्रहण समारोह मनाया गया।
इस मौके पर बागपत के सीएचसी अधीक्षक डाॅ विभाष राजपूत एवं मूर्ति नर्सिंग होम की डाॅयरेक्टर डाॅ शशि प्रभा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। छात्रा साक्षी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। काॅलेज की प्राचार्य एन वेंकटलक्ष्मी ने बीएससी नर्सिंग, जीएनएम व एएनएम के प्रथम वर्श के छात्र-छात्राओं को नर्सिंग प्रोफेशन के लिए शपथ दिलाई। डाॅ विभाष राजपूत ने छात्राओं को नर्स के दायित्वों के बारे में समझाया। इस दौरान काॅलेज मैनेजमेंट द्वारा डाॅ विभाष राजपूत को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। छात्र-छात्राओं ने पंजाबी, राजस्थानी, उत्तराखंडी एवं बंगाली गीतों पर एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस दौरान गत वर्ष के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डाॅ अभिनव, बीपी सिंह, उप निदेशक प्रवीण मलिक, उप प्राचार्य मीनाक्षी बिस्ट, धर्मेन्द्र कुमार, सोनिया, दीपक शर्मा, प्रदीप कुमार, मोहित कुमार, रेखा बिस्ट, तनूजा, कमला, विमला, आरती चौधरी, आंचल, नन्दिनी, राजलक्ष्मी, दीपक, अंशु आदि थे।

Related Articles

Back to top button