ट्रैक्टर रैली को लेकर दिल्ली के सीमाओं पर तनाव, किसानों ने तोड़े बैरिकेड्स

देश—विदेश

नई दिल्ली। तीन कृषि कानूनों के विरोध में 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) के अवसर पर किसानों की ट्रैक्टर रैली शुरू हो गई है। कुछ जगहों पर हिंसा की भी खबर है। मुकरबा चैक, अक्षरधाम, ट्रांसपोर्ट नगर और गाजीपुर बार्डर पर तनाव बना हुआ है। वहीं चिल्ला बार्डर पर एक किसान ट्रैक्टर से स्टंट करते हुए 2 लोगों को घायल होने की खबर मिल रही है। सिंघु बार्डर और टिकरी बार्डर पर किसानों ने बैरिकेड्स तोड़ दिए, जिससे वहां हंगामा हो गया और हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े हैं। लेकिन किसानों के हंगामे के चलते पुलिस के सामने भी शांति बनाए रखना एक बड़ा चैलेज होगा।

जानकारी के अनुसार गाजियाबाद से दिल्ली में एंट्री करने वाले सभी बार्डर को सील कर दिया गया है। किसी भी बार्डर से दिल्ली में दाखिल होने की इजाजत नहीं है। वहीं किसानों के एक समूह ने रैली के रूट पर असहमति जताते हुए अलग रूट से टैªक्टर परेड निकालने की बात कही है। इसके अलावा आनंद विहार, सूर्य नगर, अप्सरा बार्डर और भोपुरा बार्डर पुलिस ने पूरी तरह से सील कर दिया है। दिल्ली पुलिस के अनुसार वजीराबाद रोड, पुश्ता रोड, विकास मार्ग, एनएच-24, रोड नंबर 57 और नोएडा लिंक रोड पर भारी जाम देखने को मिल रहा है।

दिल्ली के आसपास के लोगों किसान ट्रैक्टर रैली को समर्थन में तिरंगे के साथ बाहर निकले हैं। स्थानीय लोगों द्वारा किसान रैली को खुलकर समर्थन कर रहे हैं। रैली में गणतंत्र दिवस का जश्न भी देखने को मिल रहा है। दिल्ली में जगह-जगह भारी जाम देखने को मिल रहा है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments