ट्रैक्टर परेड़ के लिए पंजाब-हरियाणा से सिंघु बॉर्डर पहुंच रहे है हजारों ट्रैक्टर
नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड के लिए हजारों प्रदर्शकारी किसान बड़ी संख्या में ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ सिंघु बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं। इस परेड के लिए कई हजार नए ट्रैक्टर गणतंत्र दिवस की परेड शामिल होने के लिए आ रहे हैं।

इसके साथ ही कई ट्रैक्टर्स के आगे पुलिस बैरिकेडिंग, कंटीले तार और मिट्टी हटाने के लिए इंतजाम भी किए गए हैं। इस तरह के यंत्र भी इन किसानों ने अपने ट्रैक्टर के साथ लेकर चल रहे । 26 जनवरी को अगर किसानों को दिल्ली में घुसने से पुलिस रोकती है तो वे पुलिस बैरिकेडिंग को हटाने के लिए इसका प्रयोग करेंगे। हालांकि किसानों का मानना है कि उनका मार्च शांतिपूर्वक रहेगा।

किसानों और पुलिस अधिकारियों के बीच मीटिंगें चल रही है, लेकिन मीटिंग में अभी तक कुछ साफ नहीं हो पाया है कि पुलिस किसानों को समझाने में कामयाब हो सकी है या नहीं। लेकिन किसान बार-बार अपनी बात दोहरा रहे हैं कि 26 जनवरी के दिन दिल्ली की सड़कों पर किसान ट्रैक्टर की परेड करेंगे।