ट्रेन बुकिंग COVID-पूर्व स्तरों पर वापस : इक्सिगो (ixigo) ट्रैवल ऐप

बिजनेस

नई दिल्ली, 16 मार्च 2021 : वैक्सीन निकलने के बाद से लोगों में पैंडेमिक का भय कम हुआ है, जिसके परिणामस्वरूप ixigo ट्रैवल ऐप ने यात्रियों की संख्या में 90% की वृद्धि देखी है।

सरकार द्वारा मौजूदा आरक्षित कम्पार्टमेंट्स की क्षमता बढ़ाये जाने की वजह से वर्तमान समय में लगभग 15 लाख लोग प्रतिदिन आरक्षित बुकिंग के साथ आरामपूर्वक यात्रा कर रहे हैं।

बढ़ती मांग के कारण भारतीय रेलवे पिछले कुछ महीनों से रेल सेवाओं की संख्या में वृद्धि कर रहा है और 85% पैसेंजर ट्रेनें एक महीने के भीतर चलने वाली हैं।

अन्य वर्गों के अलावा, भारतीय रेलवे द्वारा संचालित विशेष ट्रेनों में बड़ी संख्या में “2S” (सेकंड सीटिंग) के कोच हैं जिनका आरक्षित श्रेणी में सबसे कम किराया है।

अनारक्षित ट्रेनों का परिचालन बंद होने के कारण फ़रवरी 2020 की महामारी-पूर्व यात्रा की तुलना में  ixigo ट्रेंस ऐप ने फरवरी 2021 में आरक्षित वर्ग के लिए बुकिंग में 3 गुना वृद्धि दर्ज की है।

ट्रेन यात्रा की बुकिंग ट्रेंड्स के बारे में बताते हुए इक्सिगो (ixigo) के CEO और Co-Founder आलोक बाजपाई ने कहा,” वैक्सीन निकलने के साथ ही ट्रेन यात्रा की मांग में काफ़ी वृद्धि हुई है, ख़ास तौर से उन वरिष्ठ नागरिकों से जो टीकाकृत हो चुके हैं।

धार्मिक यात्रा की मांग में भी वृद्धि हुई है। हमने आगामी कुंभ समारोह के चलते हरिद्वार जैसे शहरों के लिए ट्रेन बुकिंग और सर्च में 19% की वृद्धि देखी है।

उत्तर प्रदेश, गुजरात और राजस्थान से इस वर्ष कुंभ की यात्रा के लिए हुई सर्च में पर्याप्त वृद्धि हुई है।  

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments